More
    Homeप्रदेशदशपुर भावसार समाज के त्रिवर्षीय चुनाव सम्पन्न श्री गंगपारा अध्यक्ष एवं श्री...

    दशपुर भावसार समाज के त्रिवर्षीय चुनाव सम्पन्न श्री गंगपारा अध्यक्ष एवं श्री गहलोद सचिव निर्वाचित हुए

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर ९ जुलाई ;अभी तक ;   दशपुर भावसार समाज के त्रिवर्षीय चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए यशवंत भावसार (भावसार नमकीन )एवं ओमप्रकाश गंगपारा (शिवशक्ति गजक )खड़े हुए थे जिसमें गंगपारा ने 105 वोटो से यशवंत भावसार को हराया। वही सचिव पद पर गोविंद केवड़ा एवं संजय गहलोत खड़े हुए थे जिसमें संजय गहलोत ने 77 वोट से गोविंद केवड़ा को पराजित किया।कोषाध्यक्ष पद पर अनिल जगानिया एवं मनीष राठौड़ खड़े हुए थे जिसमें मनीष राठौड़ ने अनिल जगानिया को 13 वोट से हराया।
    इस पूरे चुनाव में अजय भावसार वकील एवं वीरेंद्र केवड़ा जो कि चुनाव अधिकारी थे जिनकी बड़ी सक्रिय भूमिका रही और आपने बिना किसी विवाद के पूरा चुनाव निर्विघ्न संपन्न करवाया। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद सुरेश भावसार ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img