दीपक शर्मा
पन्ना ८ फरवरी ;अभी तक ; – पन्ना जिले के धरमपुर रेंज के पिस्टा बीट अंतर्गत देवगांव के पास कक्ष क्रमांक P-6 में सड़क किनारे शुक्रवार को एक नर तेंदुए की फंदे में फस कर मौत का मामला सामने आया है।
इस संबंध में वन मंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल पन्ना गर्वित गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकीदर ने रोड किनारे एक तेंदुए को मृत अवस्था मे पाया गया हे।जानकारी लगते ही सीसीएफ नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।उन्होंने बताया कि मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष था और देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है।डॉग स्कड को मौके पर बुलाया गया हे ओर सघन जांच की जा रही हे। वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्रो का भ्रमण किया जाता है ओर खेतो में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लगातार भ्रमण के कारण ही घटना की जानकारी तुरंत मिल सकी।
डीएफओ ने बताया गया कि मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष था और देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है।वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्रो का भ्रमण किया जाता है ओर खेतो में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लगातार भ्रमण के कारण ही घटना की जानकारी तुरंत मिल सकी। बतादें कि पिस्टा बीट पूर्व में भी विवादों में रही अब देखना होगा कि उक्त मामले में आगे क्या होता है फिलहाल तेंदुए के पोस्टमार्टम के उपरांत सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,देवगांव सरपंच पुष्पा कोंदर, धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल के समक्ष नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।
इनका हे कहना:-
गर्वित गंगवार (डीएफओ)
— मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष था और देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है।वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्रो का भ्रमण किया जाता है ओर खेतो में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लगातार भ्रमण के कारण ही घटना की जानकारी तुरंत मिल सकी।