महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जून ;अभी तक ; आर्य समाज देहरी के तत्वाधान में 10 जून को गांव देहरी में 21वां विशाल निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री लाभमुनि जन सेवा ट्रस्ट मंदसौर द्वारा आयोजित इस शिविर में श्री राम मारुति यज्ञ समिति एवं एप्पल वैली कॉन्वेंट स्कूल देहरी का भी विशेष सहयोग रहेगा। यह शिविर देहरी के एप्पल वैली कान्वेंट स्कूल परिसर में 10 जून को सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा। समाजसेवी नानालाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित राेगियों को लैंस- दवाईयां, काला चश्मा, भोजन, आवास व्यवस्था, ब्लड प्रेशर की जांच व अस्पताल से आने- जाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। रोगी अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व एक जोड कपड़े साथ में जरुर लाएं। आयोजन समिति के सदस्यों ने लोगों से इस नेत्र शिविर में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करके स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।


