महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ मई ;अभी तक ; यहां से कोई 130 किमी दूर जिले की भानपुरा पुलिस ने सूचना पर भानपुरा बायपास पर गांधीसागर से राजस्थान की और जा रही एक कार को रोक कर उसमें जा रहे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शरीर पर बंधी दो किलो अवैध अफीम जप्त की ।
भानपुरा थाने के टी आई श्री रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि पुलिस ने कोई दो लाख रु कीमत की दो किलो अवैध अफीम जप्त कर शंकर 27 निवासी टोलू का लुहारिया जिला चित्तौड़गढ़ और हंसराज 26 निवासी रामगंज मंडी राजस्थान को गिरफ्तार किया हे। मामले में जांच जारी हे।


