More
    Homeप्रदेशधरमपुर रेंज अंतर्गत पिष्टा बीट में नर तेदुंआ हुआ शिकार

    धरमपुर रेंज अंतर्गत पिष्टा बीट में नर तेदुंआ हुआ शिकार

    दीपक शर्मा

    पन्ना ७ फरवरी ;अभी तक ;   जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत धरमपुर रेंज के  पिष्टा बीट में  एक नर तेंदुए का शव  फंदा मे लटका मिला है।   मृत तेंदुए की उम्र 6 वर्ष बताई गई है। इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूंछतांछ की जा रही है।

    उत्तर वन मण्डल के डीएफओ गर्वित गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अजयगढ़ – बाँदा मार्ग पर धरमपुर रेंज की पिष्टा बीट में फंदा लगा मृत तेंदुआ मिला है। मामले की खबर मिलते ही डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर घटना स्थल का जायजा लिया गया। जिस खेत के किनारे फंदा लगा मृत तेंदुआ मिला है, उस खेत के मालिक को पूंछतांछ के लिए पकड़ा गया है। इसके अलावा पास के ही एक दूसरे खेत की झोपड़ी तक डॉग पहुंचा है, फलस्वरूप झोपड़ी वाले संदिग्ध व्यक्ति को भी पूंछतांछ के लिए पकड़ा गया है।

    वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार ने बताया कि वन्य प्राणियों के शिकार की ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाये जायेंगे। उन्होने बताया कि आज से ही वन क्षेत्र से लगे खेतों में सघन चेकिंग   अभियान शुरू किया जायेगा जो  लगातार चलेगा अभियान के दौरान खेतों की बागडें चेक होंगी तथा यह भी देखा जायेगा कि वहां से कोई बिजली की लाइनें तो नहीं निकली। वन परिक्षेत्राधिकारियों सहित बीट गार्डों को शिकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए जायेंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    सीसीएफ छतरपुर व वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना की मौजूदगी में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा मृत तेंदुए का पोस्ट मॉर्टम किया गया। उन्होंने बताया कि फंदा में फंसने के कारण बीती रात तेंदुए की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मृत तेंदुआ के शव से जांच हेतु सैंपल लिये गये हैं, जिन्हें जाँच हेतु भेजा जायेगा। इस मृत 6 वर्षीय नर तेंदुए के शव का दाह संस्कार नियमानुसार वन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img