आशुतोष पुरोहित
खरगोन १४ जुलाई ;अभी तक ; खरगोन के मेनगांव में एक खेत में नकली खाद की आशंका में कम्पोस्ट जैविक खाद को लेकर एसडीएम बीएस कलेश की अगुवाई में कृषि विभाग की टीम ने रविवार की रात बडी छापामार कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान कृषि विभाग ने करीब 650 कम्पोस्ट खाद के बैग जप्त किये है। बिना अनुमति के धड़ल्ले से कंपोस्ट खाद की पेकिंग की जा रही थी। मौके पर एसडीएम की मौजूदगी में कृषि विभाग की टीम पंचनामा बनाकर जब्त खाद को सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया।

खाद के संकट के चलते बडे फर्जीवाडा की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है की रिसर्च के नाम पर बिना अनुमति के खाद का निर्माण कर बकायदा 500 रूपये कीमत लिखकर बैग की पैकिंग की गई थी।

वरिष्ठ विकासखण्ड कृषि अधिकारी गिरीधारी लाल भंवर ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया एसडीएम सर की मौजूदगी में यहाॅ पहुंचने पर प्रशासन की टीम को बिना अनुमति के जैविक के नाम कम्पोस्ट खाद का निर्माण होना पाया गया है। 600 बोरी पैक और 50 बोरी खोलो खाद मौके से जप्त की है। मुंबई की एबीसी नामक कंपनी का खाद है। लकड़ी और मक्का जलाकर खाद बनाया जा रहा था। बिना अनुमति के खाद बनाई जा रही हैं। मौके पर मैनेजर रोहित मालवीया बिस्टान से प्रशासन की टीम पूछताछ कर रही है। कोई अनुमति नही मिली है। जाॅच की जा रही है। जाॅच के बाद वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करेंगे।

एसडीएम बीएस कलेश ने बताया की कृषि विभाग को जाॅच करने और जप्त खाद को सोसाइटी के सुपुर्द करने के निर्देश दिये है। बिना अनुमति के
कम्पोस्ट जैविक और बनाया जा रहा था। कलेक्टर महोदय को भी जानकारी दे दी गई है। कृषि विभाग की जांच अनुसार कार्यवाही होगी
मेनगांव थाना क्षेत्र में मेनगांव विद्युत ग्रीड के पीछे खेत में एसडीएम के साथ प्रशासन की टीम ने छापा मारा है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर मेनगांव में खेत में नकली खाद की आशंका में एसडीएम वी कृषि विभाग की टीम की कार्यवाही से हडकंप मच गया है।


