More
    Homeप्रदेशनगर की यातायात व्यवस्था हाशिये पर - ग्राहक पंचायत 

    नगर की यातायात व्यवस्था हाशिये पर – ग्राहक पंचायत 

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर  ८ जुलाई ;अभी तक ;   विगत कुछ महीनों से शहर में यातायात की स्तिथि हाशिये पर जा चुकी है। मुख्य बाजार में दिन में कई बार ट्रैफ़िक जाम लग जाता है, यहाँ से आवागमन करना दिन में परेशानी भरा होता है। दिन में शहर के अंदर भारी वाहन घूमते है जिससे दुर्घटना व ट्रैफ़िक जाम की स्तिथि बनी रहती है। मुख्य मार्गो पर ठेला गाड़ी का कब्जा हो चूका है। ठेला गाड़ी वाले सड़क के बीचो बिच खड़ी रहती है, जिससे ट्रैफ़िक जाम होता है। ट्रैफ़िक जाम के समय यातायात विभाग का कोई कर्मचारी क्षेत्र में दिखाई नहीं देता। जिससे पब्लिक औऱ संबंधित क्षेत्र के व्यापारी भी परेशान होते है।

    जिन क्षेत्र में अकसर जाम की स्तिथि बनती है वो सदर बाजार, कालिदास मार्ग, बस स्टेण्ड से गाँधी चौराहा जाने वाला मार्ग, गाँधी चौराहा औऱ यहां से Bpl चौराहा जाने का मार्ग, Bpl चौराहे से गोल चौराहे, मुनीम जी की तरफ जाने वाला रास्ता व गोल चौराहा से नयापुरा जाने वाले रास्ते पऱ गाड़िया व ठेले बिच सड़क पर खड़े रहते है, वही नाहटा चौराहा औऱ पेट्रोल पंप चौराहे पर बसें सड़कों के बीचो बिच खड़ी होती है जिससे आवागमन का मार्ग छोटा हो जाता है जिससे वहां से निकलने में काफ़ी कठिनाई होती है। इस प्रकार की समस्या को लेकर आज ग्राहक पंचायत ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर अदिति गर्ग को ज्ञापन सौपा औऱ उनसे समस्या के समाधान को लेकर जल्द निर्णय लेने का कहाँ। ज्ञापन देते समय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह सचिव नवनीत शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय कोठारी, उमराव सिंह जैन, सुनील ठाकुर एवं भूपेंद्र बैरागी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img