More
    Homeप्रदेशनारकोटिक्स विंग द्वारा दो करोड़ रु कीमत की अवैध मादक पदार्थ एमडी...

    नारकोटिक्स विंग द्वारा दो करोड़ रु कीमत की अवैध मादक पदार्थ एमडी वो बनाने के उपकरण जप्त

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ३ फरवरी ;अभी तक ;   मादक पदार्थ एम.डी. को परिवहन करते एवं एम.डी. बनाने के स्थान से कुल एक किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. कीमती 02 करोड़ रूपये से अधिक की जब्त कर एम०डी० बनाने में उपयोग किये जा रहे विभिन्न उपकरण जब्त कर 02 आरोपी गिरफ्तार किया । आरोपियों  से दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए । इस मामले में पूर्व सरपंच फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हे।
                                        नीमच नारकोटिक्स की विज्ञप्ति में बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मांगू अजनार और उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी के नेतृत्व में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच की टीम द्वारा मोटर सायकल क्रमांक MP14-NF-5470 पर परिवहन किया जा रहा 800 ग्राम एम.डी० कीमती एक करोड़ 60 लाख रूपये तथा एम.डी. बनाने के कारखाने से व्यवसायिक मात्रा में तैयारशुदा एम०डी० कीमती 60 लाख रूपये सहित विभिन्न उपकरण जब्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एम०डी० बनाने वाला पूर्व सरपंच फरार।
                                            विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 01.01.2025 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के सामने, फोरलेन बायपास रोड नीमच पर होण्डा कंपनी की शाईन मोटर सायकल क्रमांक MP14-NF-5470 से जा रहे आरोपियों बालूसिंह पिता मांगूसिंह पंवार सौंधिया राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी सुवासरा तथा कमलेश पिता नंदलाल प्रजापत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ढाबला देवल थाना सुवासरा को रोक कर जांच करने पर इनके कब्जे से 806 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में ग्राम आक्या कुंवरपद का पूर्व सरपंच दिनेश पिता दाणीसिंह मोहेल जाति ओढ निवासी ग्राम हिंगोरिया का खेड़ा थाना गरोठ द्वारा काफी लंबे समय से अपने घर में ही एम.डी बनाकर बेचने तथा एम.डी. बनाने के बाद घर के पास बनी होद में उपकरणो को छुपाना बताने पर पूर्व सरपंच को धारा 8/29 एम.डी.पी.एस. ऐक्ट का आरोपी बनाया गया। पूर्व सरपंच के घर पर दबिश दी गयी। पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल मौके से ही फरार हो गया तथा घर के पास बनी पानी की हौद में एम.डी. बनाने के विभिन्न उपकरण एवं व्यवसायिक मात्रा में तैय्यार मादक पदार्थ एम.डी. पायी जाने पर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जब्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है। विज्ञप्ति में बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।
    जप्त मनुका (1) 01 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम०डी० कीमती 02 करोड़ 20 लाख रुपयें ।
    (2) होण्डा शाईन मोटर सायकल कीमती 01 लाख रूपयें । (3) एम०डी० बनाने में उपयोग किये जा रहे विभिन्न उपकरण ।
    (4) 02 मोबाईल कीमती 20 हजार रूपयें जप्त ।
    गिरफ्तार आरोपी-1. बालूसिंह पिता मांगूसिंह पंवार सौंधिया राजपूत, 46 वर्ष निवासी सुवासरा थाना सुवासरा जिला मंदसौर ।2. कमलेश पिता नंदलाल प्रजापत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ढाबला देवल थाना सुवासरा जिला मंदसौर तथा फरार आरोपी 3, दिनेश पिता दाणीसिंह मोहेल जाति ओढ निवासी ग्राम हिंगोरिया का खेडा ग्राम पंचायत आक्या कुंवरपदा तहसील व थाना गरोठ जिला मंदसौर (पूर्व सरपंच) ।
    सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच का सराहनीय योगदान रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img