-अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 18 फरवरी ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ खंड में किमी 254.869 से 267.852 के मध्य लगभग 13 किलोमीटर खंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन नवीन दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल मनोज अरोड़ा द्वारा 19 फरवरी को किया जाएगा।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी-खेमराज मीना ने बताया कि गति परीक्षण के दौरान तीव्र गति से ट्रेन चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की जाएगी। रेल प्रशासन ने आम लोगो से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए 19 फरवरी, 2025 को हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ नवीन रेल खंड के आस-पास न खुद जाएं न पशुओं को जाने दें| इस दौरान आवागमन हेतु रेलवे समपार फाटको, अंडर/ओवर ब्रिजों का ही उपयोग करें।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य एवं सीआरएस निरीक्षण के कारण आगामी दिनों में मंडल की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने दोहरीकरण हेतु हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के मध्य ब्लॉक लिया है तथा 19 फरवरी को हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ खंड का सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा| इस कारण निम्न ट्रेने प्रभावित होगी |
1-गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन चित्तौड़गढ़ मेमू 21 फरवरी, 2025 तक रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी| 2-गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू रतलाम से 21 फरवरी, 2025 तक शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 3-18 एवं 19 फरवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 59836 उदयपुर सिटी मंदसौर पैसेंजर नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी। 4-18 एवं 19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 59834 मंदसौर कोटा पैसेंजर नीमच स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी। 5-18 फरवरी, 2025 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 59833 कोटा मंदसौर पैसेंजर नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी। 6-19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 59835 मंदसौर उदयपुर सिटी पैसेंजर नीमच स्टेशन से चलेगी तथा मंदसौर-नीचम के मध्य निरस्त रहेगी।


