More
    Homeप्रदेशपन्ना मे रथयात्रा महोत्सव के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई तैयारी...

    पन्ना मे रथयात्रा महोत्सव के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक*

    दीपक शर्मा
    पन्ना ८ जून ;अभी तक ;  पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी 11 जून से प्रारंभ होने वाले श्री जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। इसमें आयोजन समिति से जुडे़ विभागों के अधिकारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिदिन के कार्यक्रम आयोजन की कार्ययोजना एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई।
                                        कलेक्टर श्री कुमार ने प्रतिवर्ष की भांति रथ यात्रा महोत्सव के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही उपस्थितजनों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति रथयात्रा महोत्सव के आयोजन में संबंधितजन आवश्यक सहयोग प्रदान कर इसे गरिमामय बनाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर मंदिर समिति के बैंक खाते में जनसहयोग से प्राप्त दान राशि को ऑनलाइन सीधे खाते में जमा कराने का निर्णय लिया गया।
                                         इसके अलावा टाऊन हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों से प्राप्त राशि का निर्धारित अंश भी खाते में जमा कराने के निर्देश तहसीलदार और सीएमओ को दिए। जिला कलेक्टर ने रथयात्रा महोत्सव के दौरान पन्ना नगर से जनकपुर मार्ग, मेला परिसर, रथों के विश्राम स्थल इत्यादि में पेयजल, साफ-सफाई, चलित शौचालय, सीसीटीव्ही कैमरा व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने सहित सड़क मरम्मत तथा यात्रायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पार्किंग, मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मुख्य मार्ग पर दुकानों का संचालन नहीं हो। इसके अलावा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों के नियमित निरीक्षण के लिए भी कहा। बताया गया कि 11 जून को स्नान यात्रा से  महोत्सव के शुभारंभ उपरांत 26 जून को रात्रि 7ः30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे, जबकि 27 जून को शाम 06ः30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बड़ा दिवाला से रथयात्रा प्रारंभ होगी। पांच जुलाई को रथ यात्रा वापसी उपरांत अगले दिवस सुबह 8 बजे जगदीश स्वामी मंदिर में यात्रा के प्रवेश और मूर्ति दर्शन के साथ यात्रा का समापन होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img