महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जून ;अभी तक ; सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सम्बद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय, मंदसौर में अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी मैडम एवं सिविल सर्जन डॉ. बी. एल. रावत सर के मार्गदर्शन में नेत्र रोग विभाग की टीम — डॉ. अंजलि दादू (सहायक प्राध्यापक), डॉ. मितिका पाटीदार (सीनियर रेज़िडेंट) एवं डॉ. भावना चौधरी (सीनियर रेज़िडेंट) द्वारा पहली बार एम्नियोटिक मेम्ब्रेन ग्राफ्टिंग (झिल्ली) का ऑपरेशन किया गया। मेडिकल कॉलेज की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंजलि दादू ने बताया कि मरीज़ को कई वर्षों से आँख में घाव होने के कारण सफेदी एवं लालिमा बनी रहती थी। इस ऑपरेशन में झिल्ली के प्रत्यारोपण से उनकी आँख के दर्द एवं लालपन में सुधार होगा। यह ऑपरेशन डॉ. अंजलि दादू (सहायक प्राध्यापक), डॉ. मितिका पाटीदार एवं डॉ. भावना चौधरी (सीनियर रेज़िडेंट) तथा नर्सिंग स्टाफ की सहायता से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल मंदसौर में ओपीडी सेवाओं के अलावा नेत्र रोग के अन्य ऑपरेशन जैसे मोतियाबिंद, कांचबिंद, नासूर तथा झिल्ली जैसे जटिल ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी के अनुसार अब नेत्र रोग विभाग द्वारा मोतियाबिंद, कांचबिंद तथा झिल्ली के ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में ही संभव हो सकेंगे। इसके लिए मरीज़ों को अब अन्यत्र भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।


