महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जुलाई ;अभी तक ; “पहल एक नई दिशा” संस्था के सक्रिय सदस्य श्री विमल चंद जी जैन (मच्छी रक्षक) ने एक प्रेरणादायक कार्य कर समाज के समक्ष मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के दो होनहार छात्र, जिनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ थे।
श्रीमती कीर्ति सक्सेना द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक संदेश से प्रेरित होकर विमल चंद जी ने तत्काल इन छात्रों की दसवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा की फीस भर दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद देते हुए कहा –”खूब मन लगाकर पढ़ो, मां-बाप का नाम रोशन करो। आने वाले समय में यदि किसी भी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री या संसाधनों की आवश्यकता हुई, तो उसे भी संस्था की ओर से पूरा किया जाएगा।”
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विजय सिंह पुरावत ने संस्था व विमल चंद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “इस प्रकार की सामाजिक सहभागिता से न केवल बच्चों का आत्मबल बढ़ता है, बल्कि शिक्षा के प्रति विश्वास भी मजबूत होता है।”
यह प्रयास विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कीर्ति सक्सेना के द्वारा प्रारंभ किया गया, जिनके प्रयासों से समाज के जागरूक लोग आगे आकर शिक्षा में सहयोग दे रहे हैं।
इसी क्रम में अनवरत कई समाज सहयोगी , दानदाता और संस्थाएं आगे आ रही है और विद्यार्थियों के भविष्य को सवारने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है कि समाज ने जनप्रतिनिधियों ने हमारे विद्यालय और विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहन दिया है यह सिर्फ फीस भरने का नहीं, भविष्य संवारने का काम है।


