More
    Homeप्रदेशपीएम एक्सीलेंस कॉलेज में स्टडी क्लब द्वारा शोध गतिविधियों हेतु नवाचार

    पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में स्टडी क्लब द्वारा शोध गतिविधियों हेतु नवाचार

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २८ फरवरी ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मंदसौर में नवगठित स्टडी क्लब के द्वारा महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान श्रृंखला प्रारंभ की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- जे-एस- दुबे ने बताया कि महाविद्यालय में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं शैक्षणिक स्टॉफ को शोध हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इस व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।
                                       प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद प्राचार्य डॉ. दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि हम भारत की प्राचीन परंपराओं में छुपे विज्ञान पर शोध करें। आपने कहा कि प्रत्येक विषय में भारत के पास एक समृद्धशाली ज्ञान परंपरा रही है जिसे जानने समझने का हमें प्रयास करना चाहिए। आपने बताया कि इस व्याख्यान श्रृंखला में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण अपने शोध पत्र एवं देश विदेश में अन्य संस्थाओं में सेमिनार संगोष्ठी इत्यादि में सहभागिता करने के बाद आकर अपनी प्रस्तुति का सारांश महाविद्यालय स्टाफ के समक्ष विचार विमर्श हेतु रखेंगे। प्राचार्य ने समस्त विभागाध्यक्षों के माध्यम से स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम से लाभान्वित होने का आग्रह किया है।
    व्याख्यानमाला के प्रथम दिन गणित विभाग के डॉ- यशवंत पंवार ने फेबोनेसी सीरीज पर अपना शोध पत्र पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।  डॉ- पंवार ने गणित के सिद्धांतों को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़कर प्रस्तुत किया। इसके पश्चात गृह विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ- रीतिबाला भोर ने यूजीसी द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा में कैपेसिटी बिल्डिंग विषय पर दी गई ट्रेनिंग का सार प्रस्तुत किया। सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर सेशन का आयोजन भी किया गया।
    कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो- खुशबू मंडावरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन हिंदी विभाग की डॉ- ललिता लोधा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ- उषा अग्रवाल] डॉ- टी-के- झाला] डॉ- एस-पी- पंवार सहित  महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img