देवेश शर्मा
मुरैना: 8 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना पुलिस ने कल एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 22 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने बताया कि यह गिरोह मुरैना भिण्ड ग्वालियर,शिवपुरी तथा विभिन्न सीमावर्ती राज्यों में बाइक चोरी कर उन्हें अवैध रूप से बेचने का काम करता था। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद है।