दीपक शर्मा
पन्ना १४ जुलाई ;अभी तक ; नगर के बाईपास रोड में करोड़ों की लागत से सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग बनाकर लगभग तैयार हो चुकी है। अब केवल फिनिशिंग और पेंटिंग का काम शेष बचा है, लेकिन लोकार्पण से पहले ही इस चार मंजिला सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग की दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं। सड़क से बिल्डिंग तक बनाई गई सीसी रोड भी फटने लगी है, निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के द्वारा मिलकर किए गए इस महा भ्रष्टाचारी के सबूतों को सीमेंट के घोल और पीओपी के लेप से छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया है कि पन्ना नगर में सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण का काम लेने वाले ठेकेदार के द्वारा कई पेटी कॉन्टैक्टर्स को थोड़ा-थोड़ा काम बांट दिया गया है कुछ ठेकेदार तो ऐसे बताए गए हैं जिनके द्वारा आज तक स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय और पीएम आवास से ज्यादा का कोई काम नहीं किया गया। स्कूल की बिल्डिंग निर्माण में अब्बल दर्जे का घटिया मटेरियल उपयोग किया गया है। निर्माण के दौरान रेत के ढेर लगे रहे रेत का ढेर केवल देखने के लिए था डस्ट का उपयोग खुलेआम होता रहा, इसके अलावा सीमेंट और सरिया भी घटिया उपयोग किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
बताया जा रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है, अधिक मुनाफा के लालच में हजारों बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले सीखचों के पीछे जाना चाहिए अब देखना यह होगा की जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाती है या फिर जांच के नाम पर लीपापोती करवा दी जाती है।
ज्ञात हो कि पन्ना नगर में अनेक भवन करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे हैं लेकिन उनकी गुणवत्ता बहुत ही घटिया है तथा व्यापक स्तर पर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है अनेकों बार समाचार पत्रों में मामले प्रकाशित किए जाते हैं लेकिन उसके बाद भी संबंधितों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं स्थानीय लोगों ने उक्त मामले की जांच कराए जाने तथा कार्यवाही करने की मांग की है


