More
    Homeप्रदेशप्रकृति की सुरम्य वादियों मे काकरवां बालाजी पर्यटन स्थल घोषित होगा -जगदीश...

    प्रकृति की सुरम्य वादियों मे काकरवां बालाजी पर्यटन स्थल घोषित होगा -जगदीश देवड़ा

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १२ मार्च ;अभी तक ;   मंदसौर से 35 किलोमीटर दूर तथा जावरा से 10 किलोमीटर दूर प्रकृति की सुरम्य वादियों  में एक विशाल डैम के किनारे का काकरवां बालाजी का मंदिर जो 200 वर्ष पुराना है तथा वहां पर पंच कुंडी यज्ञ एवं नवरात्रि में मेला भी भरता है तथा रतलाम मंदसौर सहित मालवांचल एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोग काकरवां बालाजी के दर्शन करके अपने आप को धन्य महसूस करते हैं तथा उनकी मानता भी पूरी होती है।
    उक्त विचार व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने वहाँ  के ट्रस्ट तथा नागरिकों की अपील पर यह आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है और राज्य शासन तथा पर्यटन विकास निगम के संयुक्त प्रयासों से इसका संपूर्ण प्रोजेक्ट सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
    श्री देवड़ा उक्त मंदिर में स्वयं दर्शन करने भी गए तथा पूजा अर्चना की एवं वहां की बालाजी की विशाल प्रतिभा को देखकर तथा मंदिर की व्यवस्थाओं को देखकर वह अत्यंत प्रसन्न भी हुए।
    श्री देवड़ा के साथ राज्यसभा सांसद श्री बंसीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष मंदसौर श्री राजेश दीक्षित, सहित वहां के ट्रस्ट  के संरक्षक  इंजीनियर बी.एस. सिसोदिया, अध्यक्ष राजेश देवड़ा, मंत्री मनोहर डाबी, श्यामू सेठ, कालू सिंह पूर्व सरपंच, मानसिंह गुर्जर, अभय सिंह गुर्जर भी थे।।
    उक्त अवसर पर जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के संरक्षक श्री बी.एस. सिसोदिया ने श्री देवड़ा से सार्वजनिक रूप से आग्रह किया कि पूर्व में भी पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष इस स्थल को पर्यटन के लिऐ उपयुक्त घोषित कर गए थे। इस कार्यक्रम में उस फाइल को पुनः जीवित किया जावे तथा इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को धार्मिक स्थान सहित एक मनोरंजन स्थल प्राप्त हो सकेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img