More
    Homeप्रदेशप्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ

    प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर। 9 फरवरी ;अभी तक ;   श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत ने नवयुवक मंडल का गठन किया ताकि युवाओं में संगठित होकर नेतृत्व करने की क्षमता का विकास हो युवाओं ने शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के  आयोजन में सुंदरकांड का संगीत में आयोजन किया गया। जिसमें श्रीजी प्रभु एवं राजा भैया सोनी मित्र मंडल द्वारा आकर्षक भजन संध्या के साथ सुंदरकांड  संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

    सुंदरकांड के आरंभ में सुंदरकांड का वाचन करने वाले वालों का स्वागत नवगठित नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ,उपाध्यक्ष अंकित झलोया, उपाध्यक्ष आयुष वृधवा, उपाध्यक्ष आशीष  झटावा,  सचिव वैभव हंसवार  सचिव सूरज सुजेरा ,सह सचिव सौरभ झटावा श्री जांगिड़ ब्राह्मण ट्रस्ट के अनिल तिवारी अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश धारणियाद्व सचिव शरद तिवारी, जितेन्द्र शर्मा आशीष जाटव योगेंद्र हैंसर पंकज गजवा मनीष किशोर शर्मा आदि ने भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया।

    आभार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ने माना। भजन संध्या का आयोजन श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज पंचायत ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर तिवारी के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया । संचालन सचिव वैभव हंसवार ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img