More
    Homeप्रदेशबालाघाट के बैहर मार्ग पर निवासरत फरखंदा कुरैशी ने यूपीएससी की परीक्षा...

    बालाघाट के बैहर मार्ग पर निवासरत फरखंदा कुरैशी ने यूपीएससी की परीक्षा में 67 वी रैंक प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट 23 अप्रैल ;अभी तक ;  जिला मुख्यालय बालाघाट के बैहर मार्ग पर निवासरत फरखंदा कुरैशी ने यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर 67 वी रैंक प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना पुरा किया है। फरखंदा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अब्दुल मलिक कुरैशी की बड़ी बेटी है जिसने अपने चौथे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है।

                                  फरखंदा ने बताया की बालाघाट जिले के तत्कालीन कलेक्टर बी.चंद्रशेखर की कार्यप्रणाली एवं जनता से सीधा संपर्क रखते हुये उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की कोशिश से प्रभावित होकर उसने अपने मन में कलेक्टर बनने का सपना संझोया था।
    बालाघाट के मुस्लिम समाज की पहली बिटिया है जिसने यह मुकाम पाया है इस पर पुरी जमात ही नही समूचा जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस  कर रहा है। मुस्लिम समाज और अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने उनके घर पहुंचकर सम्मान किया। उसने भू गर्भ शास्त्र विषय में स्नातक की पढाई की इसके बाद 2019 में वह यूपीएससी की तैयारी के लिये दिल्ली चली गई 6 माह तक उसने कोचिंग की लेकिन इसके बाद कोरोना का दौर चालू हो गया तो उसे लौटकर दिल्ली से वापस आना पढा उसने घर पर ही आनलाइन पढाई शुरू कर दी।

    मीडिया से अपना अनुभव साझा करते हुए बताया की कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है यूपीएससी की तैयारी करने वालों को उसने टिप्स देते हुये बताया की प्रीलिम्स और मेंस के उत्तरों के साथ ही टॉपरों का स्टेडी मटेरियल आपके लिये बेंचमार्क स्थापित करता है। इस लक्ष्य के चलते उन्होने सफलता पाई है।

    अपनी बेटी की उपलब्धि पर फरखंदा के पिता वकील अब्दूल मलिक कुरैशी और उनका परिवार बेहद खुश है। बेटी के आईएएस बनने के सपने पूरे होने पर उन्होंने कहा की उनके जीवन में इससे बड़ी खुशी मेरे लिये और क्या हो सकती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img