महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 16 मई ;अभी तक ; जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला पंचायत के सदस्य मौजूद थे ।
बैठक के दौरान काचरिया चौपाटी पर हुई दु:खट दुर्घटना के संबंध में 2 मिनट का मौन रखा गया । बैठक के दौरान निर्देश दिए की जिले में सड़क के किनारे जितने भी बिना मुंडेर के कुएं हैं। उनको चिन्हित कर कार्यवाही करें। जल निगम खराब सड़कों को तुरंत ठीक करें। ऐसी सड़के जो पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा खराब कर दी गई थी, उनको तुरंत ठीक करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि, जिन अस्पताल में पद रिक्त है वहां पर नए व्यक्ति को नियुक्त करें एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को दुरस्त करें। एमपीईबी विभाग खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदले एवं ग्रामीण क्षेत्र में लाइट की कटौती नही की जाए । इसके साथ महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन, विभाग एवं अन्य सभी विभागों समीक्षा की गई।


