खरगोन 19 जून /- जिले के बैडिया पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने आज विकास का पिटारा खोल दिया। एशिया की दूसरे नं की मिर्च मंडी बैडिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने जिले के 266 करोड रुपए के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
वही बडवाह विधायक सचिन बिरला की मांग पर मिर्च मंडी सहित जिले के विकास के लिये करीब डेढ़ सौ करोड रुपए के कार्यो की घोषणाएं भी की। मौसम खराब होने से सीएम डाॅ मोहन यादव इन्दौर सडक मार्ग से बैडिया पहुंचे थे। इस दौरान सीएम यादव ने दीपावली से लाडली बहना को 1500 रूपये देने की घोषण भी की। मीडिया से चर्चा करते हुए कहाॅ की रक्षाबंधन पर 1250 और वर्ष 26 से 27 और 28 तक राशि को तीन हजार रूपये पहुंचायेंगे। करीब 25 हजार किसानो और महिलाओ के बीच सीएम डाॅ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस को 55 साल के अपने कार्यकाल में को लेकर जनता से माफी मांगना चाहिए। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हंमला बोलते हुए यादव का कहना था की पटवारी और कांग्रेसी केवल बयानबाजी करते है और झूठी घोषणा करते है। सभा के दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया। इस दौरान सीएम डाॅ यादव कांग्रेस को ये तक कह गये अरे बाबू ये मूंग और
मसूर की दाल, तुम्हारे काकाजी ने भी देखा था खेत में तीसरी फसल का जमाना। अपने बाप दादाओं के पाप की माफी मांग लो।


