दीपक शर्मा
पन्ना २५ फरवरी ;अभी तक ; वर्तमान समय मे माध्यमिक शिक्षा मंडल ओर कक्षा पांच से लेकर 12 वी तक की परीक्षाये संचालित हो रही है
उसके बाद भी ग्राम कटरा,नयागांव सहित जिले के अनेक गा्रमीण क्षेत्रोे की विद्युत सप्लाई बंद है विद्यार्थी परेशान हलाकान है परीक्षा संचालित है बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है पढ़ाई का नुकसान हो रहा है ओ आई सी सलेहा द्वारा दोनों नंबर स्विच ऑफ कर लिए गए हैं लोग ग्रामीण और समाज सेवी गण फोन लगाकर परेशान हैं लेकिन ओ आई सी बेखबर है ये बच्चों की पढ़ाई रिजल्ट खराब करने में आमदा है सूत्रों की माने तो इनकी अनियमिताएं आम बात हो गई हैं पूर्व में टीसी कनेक्शन के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है पैसे वसूल कर रसीद नहीं दी गई हैं । जनप्रतिनिधि भी बे खबर हैं उनको बच्चों की पढ़ाई की सुध नहीं है जनता और ग्रामीण परेशान है लेकिन जनप्रतिनिधि चेन की नींद सो रहे हैं । ग्रामीणों ने जिले के संवेदन सील कलेक्टर से समाचार पत्र के माध्यम से विघुत व्यवस्था तत्काल सही कराने की मंाग की है।


