More
    Homeप्रदेशब्राह्मण समाज द्वारा आगामी परशुराम जन्मोत्सव हेतु भव्य आयोजन समिति घोषित

    ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी परशुराम जन्मोत्सव हेतु भव्य आयोजन समिति घोषित

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २१  अप्रैल ;अभी तक ;   सकल ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी अक्षय तृतीया, दिनांक 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु एक विस्तृत आयोजन समिति का गठन किया गया है।आज यहां आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा, आयोजन समिति के संयोजक पंडित बसंत शर्मा एवं सहसंयोजक पंडित जितेंद्र व्यास ने इस विस्तृत समिति की घोषणा की।

    समिति में समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी विद्वानों को मार्गदर्शन मंडल में शामिल किया गया है, जिनमें पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री, पंडित दशरथ भाई जी, पंडित मिथलेश जी नागर, पंडित देवेन्द्र जी शास्त्री, पं. कृष्ण वल्लभ जी शास्त्री, पंडित पंकज जी शर्मा झलारा, पंडित ललित जी पाराशर धुंधडका, पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा हर्कियाखाल तथा पंडित विष्णु शर्मा प्रमुख हैं।संरक्षक मंडल में पंडित धीरेंद्र त्रिवेदी, पंडित विकास आचार्य, पंडित डॉ. विजय शंकर मिश्र, पंडित राजेश दीक्षित, पंडित शिवकरण प्रधान, पंडित चमनलाल जी शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा पेट्रोल पंप, पंडित डॉ. अजय व्यास, पंडित डॉ. सौरभ पांडे, पंडित डॉक्टर महेश शर्मा शिशु विशेषज्ञ, पंडित इंजी. सुनील व्यास एवं पंडित डॉक्टर कुशल शर्मा जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं, जो अपने अनुभव और मार्गदर्शन से आयोजन को सफल बनाएंगे।समारोह में आने वाले अतिथियों के स्वागत एवं सत्कार की जिम्मेदारी स्वागत समिति को सौंपी गई है, जिसमें पंडित सुरेंद्र दीक्षित, पंडित आनंदीलाल तिवारी, पंडित कैलाश चंद्र पांडे, पंडित रूपनारायण जोशी, पंडित रमेश चंद्र चंद्रे, पंडित मोहनलाल शर्मा, पंडित किशन व्यास, पंडित राधेश्याम शर्मा ‘पार्टनर’, पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा, पंडित घनश्याम नागदा, पंडित गोपाल दुबे, पंडित नरेंद्र शर्मा दलौदा, पंडित गोपाल शर्मा गुर्जरबर्डिया, पंडित मांगीलाल शर्मा, पंडित बाबूलाल शर्मा बानी खेड़ी, पंडित मुकेश शर्मा बाबरेचा एवं पंडित राजेंद्र भारद्वाज पिपलिया मंडी जैसे सक्रिय सदस्य शामिल हैं।विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु संयोजकों की एक टीम भी गठित की गई है, जिसमें डॉ. घनश्याम बटवाल, डॉ. देवेंद्र पुराणिक, पंडित सुरेंद्र त्रिवेदी, पंडित गोपाल पंचारिया, पंडित अशोक त्रिपाठी, पंडित विष्णुनारायण कश्यप, पंडित मनोज व्यास, डॉ. रविंद्र सोहोनी एवं पंडित ओम प्रकाश व्यास शामिल हैं।श्री शर्मा और श्री व्यास ने यह भी जानकारी दी कि ब्राह्मण समाज की सभी उप शाखाओं के पदेन अध्यक्ष, पदेन सचिव, पदेन महिला प्रमुख एवं पदेन युवा प्रमुख भी इस आयोजन समिति के सम्मानित सदस्य रहेंगे, जिससे समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।आगामी तैयारियों को लेकर आयोजन समिति, मातृशक्ति समिति एवं विभिन्न व्यवस्था समितियों की एक महत्वपूर्ण वृहत बैठक आगामी दिनांक 26 अप्रैल, शनिवार को शाम 6:30 बजे जनपद पंचायत के सभागृह में आयोजित की जाएगी।पंडित दिलीप शर्मा, पंडित बसंत शर्मा एवं पंडित जितेंद्र व्यास ने सभी महानुभावों से इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहकर अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है, ताकि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव भव्य एवं यादगार बनाया जा सके।संपर्क: पंडित बसंत शर्मा (संयोजक) पंडित जितेंद्र व्यास (सहसंयोजक) पंडित दिलीप शर्मा (अध्यक्ष, सकल ब्राह्मण समाज)

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img