More
    Homeप्रदेशभगवान श्री नरसिंहजी के संग भक्तों ने खेली होली, अग्रवाल समाज ने मनाया...

    भगवान श्री नरसिंहजी के संग भक्तों ने खेली होली, अग्रवाल समाज ने मनाया फाग उत्सव 

    महावीर अग्रवाल
     मंदसौरl जनकपुरा १२ मार्च ;अभी तक ;   गणपति चौक में स्थित भगवान श्री नरसिंह मंदिर में अग्रवाल समाज द्वारा भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सुमधुर भजनों के साथ अग्र बंधुओ ने भगवान श्री नरसिंह जी के साथ फूलों की होली खेली और जमकर भजनों का आनंद लिया lसंध्या से शुरू हुआ यह आयोजन देर रात तक चलता रहा जिसमें अग्र बंधुओं के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया l
                                            जनकूपुरा गणपति चौक में स्थित अति प्राचीन श्री नरसिंह मंदिर में  अग्रवाल समाज द्वारा होली रंगभरी एकादशी के पर्व पर मंदिर परिसर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन रखा गया जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सतीश हाड़ा ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दीl एक से बढ़कर एक भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और भगवान श्री नरसिंह जी के साथ फूलों की होली खेली। उत्सव में प्रसादी के लाभार्थी सुरेश गर्ग, मुकेश गुप्ता और ब्रजमोहन गर्ग की और से वितरित की गई ।
     इस अवसर पर अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव ओम अग्रवाल सर, कोषाध्यक्ष राजेश मित्तल, समाज चौधरी संतोष गोयल,महामंत्री हेमंत अग्रवाल,संयोजक हंसराज कबाड़ी,सुनील बंसल, अनूप ऐरन, प्रवीण गुप्ता,  गोविंद गोयल मामा जी, योगेश गुप्ता, प्रहलाद कबाड़ी , प्रवीण गुप्ता, रमेश मित्तल, विनय अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल ,निखिल सिंघानिया,अनीस ऐरेन
    ,गोपाल मंगल , देवेंद्र अग्रवाल ,गौरव मित्तल,पंकज मित्तल ,हितेश गर्ग समेत बड़ी संख्या में अग्र बंधु एवं आसपास के श्रद्धालु उपस्थित थेl

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img