महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अप्रैल ;अभी तक ; जिला स्तरीय साधना शिविर का आयोजन मंदसौर में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ओमकार,भजन , एवं वेदपाठ से किया गया। तत्पश्चात ज्योति ध्यान सुश्री आशा गोयल मेंटर आध्यामिक कॉर्डिनेटर द्वारा करवाया गया। तीनों विंग द्वारा वार्षिक कैलेंडर अनुसार कार्य संपादित करने हेतु तारीख सुनिश्चित की गई।
संगठन की तीनों इकाइयों की गतिविधियों और समन्वय के संबंध में जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र सक्सेना ने विस्तार से बताया। कनेक्टिंग विथ साई के संबंध में डॉ मंगलेश्वरी जोशी, साई के प्रति समर्पण के संबंध में कमल सोलंकी, और कम्युनिकेशन के संबंध में पारुल जिंदल द्वारा विचार रखे गए।
पिछले दिनों सत्य साई राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच में भाग लिए गए खिलाड़ियों का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
महामंगल आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
स्वामी के उपस्तिथि और अनुग्रह से साधना शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा और सभी उपस्थित पदाधिकारी को आनंद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रतलाम,नामली नीमच,मंदसौर के
सभी जिला कॉर्डिनेटर, समिति संयोजक तथा समिति के सभी पदाधिकारियों की उपस्तिथि रही ।
प्रकाश दीक्षित,प्रकाश चंदवानी, महेंद्र कोटवानी, नंदकिशोर अरोरा,नूतन शिंदे,जयश्री चंदवानी, पारखी मेडम,का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र सक्सेना,सुश्री आशा गोयल द्वारा किया गया तथा आभार समिति संयोजक श्रीकांत त्रिवेदी ने माना।


