महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ अफरवरी ;अभी तक ; प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में विधायक विपीन जैन ने कहा कि मंदसौर विधानसभा को देश की नंबर वन विस बनाने का प्रयास मैं कर रहा हूं। शिवना शुद्धिकरण को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। शहर से निकलने वाले नालों का शिवना नदी में मिलना पानी को प्रदूषित कर रहा है। इसके लिए योजना तैयार की गई है। जिस पर काम चल रहा है। छह किमी लंबी पाईप लाइन के जरिए शहर से निकलने वाले नालों के पानी को अलावदाखेड़ी के यहां एकत्रित कर संसाधन लगाकर शुद्ध किया जाएगा। इसके बाद शिवना में छोड़ा जाएगा। इस तरह से जलकुंभी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। वहीं शिवना तट पर सौंदर्यीकरण को लेकर सीएम को भी पत्र लिखा गया था। इसके लिए अब नपा ने डीपीआर बनाकर भेज दी है। आने वाले बजट में राशि स्वीकृत होने की उम्मीद है।
उक्त बात मंदसौर के विधायक श्री विपिन जैन ने कही। वे प्रेस क्लब में।प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदसौर को संभाग बनवाने की कोशिश जारी है। इस मांग को विस में भी उठाया गया है। मुद्दा योजना समिति की बैठक में भी रखा गया है। वहीं पशुपतिनाथ लोक का काम भी चल रह है। पशुपतिनाथ लोक के लिए दूसरे चरण की राशि को लेकर भी सीएम को मेरे द्वारा अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि घोडारोज की समस्या से किसान जूझ रहे हैं। इससे न सिर्फ करोड़ों की फसलें बर्बाद हो रही है, बल्कि घोडारोज सड़क हादसे का कारण् भी बन रहे हैं। इसकेा लेकर विस में मैने प्रश्न भी किया था। अब घोडारोज की नसबंदी की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर करने की मांग भी की गई है। विस में मेरे प्रश्न पर बताया गया था कि कई पुलिस वालों पर भी डोडाचूरा के फर्जी मामलों में कार्रवाई की गई है। प्रारंभ में स्वागत भाषण जिला प्रेस क्लब पुष्पराजसिंह राणा ने दिया। संचालन प्रेस क्लब सचिव राहुल सोनी ने किया। अंत में आभार प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा ने माना।
शहर में यातायात की बिगड़ती स्थिति भी एक बड़ी समस्या है। इसको लेकर कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है। शहर में छोटे छोटे पार्किंग स्थल तैयार करने का प्रयास है। जिससे बार बार जाम से मुक्ति मिल सके। वहीं सुक्ष्म सिंचाई परियोजन में शिवना बैराज योजना को स्वीकृति मिली है। इससे मंदसौर विस के 115 गांवों के किसान लाभान्वित होगे। खेतों तक सीधे पानी पहुंचेगा।प्रेस क्लब भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई।
आज पत्रकार विवेक शर्मा की माताजी श्रीमती बीना शर्मा का दु:खद निधन हो गया। कार्यक्रम के बाद श्रीमती बीना शर्मा को विधायक विपीन जैन और उपस्थित पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंाजलि अर्पित की।


