महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जून ;अभी तक ; इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा स्टूडेंट्स नेशनल सर्च 2025 के अंतर्गत मंदसौर सीए ब्रांच में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था ‘‘इज इंडिया रेडी फॉर 100 प्रतिशत डिजिटल इकोनोमी’’।
ब्रांच चेयरमैन सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें उनकी प्रस्तुति क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और तर्क शक्ति का परीक्षण किया गया।
सीकासा चेयरमैन सीए अर्पित मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से किसले सैनी और उदित अग्रवाल का चयन किया गया है, जो अब रीजनल स्तर पर मंदसौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में कुल 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें पक्ष में किसले सैनी, अक्षत सिसोदिया और छवि बड़जात्या थे वहीं विपक्ष में उदित अग्रवाल, विवेक सबनानी और साक्षी कुमावत थे।
मॉडरेटर की भूमिका सीए अर्पित नागर ने निभाई, जबकि सीए सिद्धार्थ अग्रवाल और सीए आयुष जैन ने निर्णायक के रूप में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। किसले सैनी और उदित अग्रवाल रीजनल लेवल के लिए चयनित हुए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने वालों में सीए विनय अग्रवाल, सीए योगेंद्र जैन, सीए सुबोध सिंघल, सीए अंकित श्रीमाल, सीए रोहन सोमानी और सीए अर्पित नागदा शामिल थे।
संचालन सीए नयन जैन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन ब्रांच सचिव सीए नीतेश भदादा ने किया।
सीकासा चेयरमैन सीए अर्पित मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से किसले सैनी और उदित अग्रवाल का चयन किया गया है, जो अब रीजनल स्तर पर मंदसौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में कुल 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें पक्ष में किसले सैनी, अक्षत सिसोदिया और छवि बड़जात्या थे वहीं विपक्ष में उदित अग्रवाल, विवेक सबनानी और साक्षी कुमावत थे।
मॉडरेटर की भूमिका सीए अर्पित नागर ने निभाई, जबकि सीए सिद्धार्थ अग्रवाल और सीए आयुष जैन ने निर्णायक के रूप में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। किसले सैनी और उदित अग्रवाल रीजनल लेवल के लिए चयनित हुए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने वालों में सीए विनय अग्रवाल, सीए योगेंद्र जैन, सीए सुबोध सिंघल, सीए अंकित श्रीमाल, सीए रोहन सोमानी और सीए अर्पित नागदा शामिल थे।
संचालन सीए नयन जैन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन ब्रांच सचिव सीए नीतेश भदादा ने किया।


