महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ फरवरी ;अभी तक ; दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर जिला शाखा के वर्ष 2025-26 के पदाधिकारियों के निर्वाचन सर्वानुमति से सम्पन्न हुए।
मन्दसौर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी 2025 को मन्दसौर जिला शाखा के वर्ष 2025 से 2029 तक के प्रबंध समिति के निर्वाचन सम्पन्न हुए थे जिसमें 6 सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये थे।
प्रबंध समिति के सदस्यों की 27 फरवरी को मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें वर्ष 2025-26 के लिये पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वानुमति से हुआ। जिसके तहत अध्यक्ष सीए राजेश कुमार मंडवारिया, उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नितेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य सीए अर्पित मेहता निर्वाचित हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रबंध समिति का कार्यकाल 4 वर्षों का होगा जिसमें प्रतिवर्ष पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न होगा। नवीन पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष सीए सदस्यों व विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु वर्ष भर शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों व विद्यार्थियों से वर्ष में होने वाले समस्त कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता दर्ज करने की अपील की। उक्त जानकारी निवृत्तमान सचिव सीए विकास भंडारी ने दी।