More
    Homeप्रदेशमहावीर इंटरनेशनल अपेक्ष के स्वर्ण जयंती समारोह जयपुर में सम्मानित हुआ मंदसौर...

    महावीर इंटरनेशनल अपेक्ष के स्वर्ण जयंती समारोह जयपुर में सम्मानित हुआ मंदसौर केंद्र

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ९ जुलाई ;अभी तक ;   महावीर इंटरनेशनल मंदसौर अध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल ने बताया संगठन महावीर इंटरनेशनल जिसका उद्देश्य सबकी सेवा सबको प्यार,जियो और जीने दो के सिद्धांत पर यह पीड़ित मानवता की सेवा करता है। अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण किए हैं। इस उपलक्ष में इस अंतरराष्ट्रीय संगठन का स्वर्ण जयंती समारोह सैल्यूट के नाम से दो दिवसीय आयोजन जयपुर में आयोजित था। इस कार्यक्रम में मंदसौर केंद्र को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंदसौर से 24 सदस्यीय डेलीगेशन इंटरनेशनल डायरेक्टर और स्वर्ण जयंती समारोह के समन्वयक  सीए आयुष जैन, जॉन चेयरपर्सन राकेश जैन, जोन सचिव राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी को संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
    पूर्व अध्यक्ष गुणवान सिंह कोठारी ने बताया मंदसौर केंद्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है, हमारे यहां से संस्था के पूर्व अध्यक्ष आयुष जैन को इस आयोजन की आर्गेनाइजेशन कमेटी में शामिल किया गया था। जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया  महावीर इंटरनेशनल अपेक्स 50 वर्ष पूर्व राजस्थान की राजधानी व गुलाबी सिटी के नाम से प्रख्यात जयपुर शहर में आज ही के दिन एक पौधा रौपा गया था निस्वार्थ सेवा भावना का, प्राणी मात्र के प्रति करुणा का, पीड़ित मानवता के दुःख-दर्दों को हरने के प्रयासों का, “सबको प्यार” “सबकी सेवा” व “जिओ और जीने दो” के निर्मल भावों का। आज 50 सालों के पश्चात यह पौधा अब एक लहलहाते व हरे-भरे वट वृक्ष के रूप में विकसित होकर प्राणी मात्र को सेवा, प्रेम, बन्धुत्व, मानवीयता रूपी शीतल छाया प्रदान कर रहा हैं । यह वट वृक्ष हैं सेवा के निस्वार्थ संकल्प का, जो महावीर इंटरनेशनल के रूप में भारत के नगर-नगर, डगर-डगर, कस्बों, गांवों शहरों, महानगरों में 400 से ज्यादा सक्रिय शाखाओं के रूप में विद्यमान हैं। इस सेवाभावी संगठन से जुड़े दस हजार वीर-विराएं पूर्ण लग्न एंव निष्ठा से, तन-मन एंव धन से एंव पूर्ण समर्पित भाव से प्राणी मात्र की सेवा में जुटे हुए हैं।
    इस अधिवेशन में सचिव भवेश बक्शी, सहसचिव यश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य योगेश भट्ट, अनिल बाफना, ओम गोयल, सत्यनारायण गोयल, संजय डोसी, प्रवीण श्रीवास्तव, एडवोकेट गौरव रतनावत सब परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह जानकारी योगेश भट्ट ने दी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img