आशुतोष पुरोहित
खरगोन १५ जुलाई ;अभी तक ; खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में महिला मजदूरों को घर छोड़ने जा रही बस की एक ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने के चलते 35 महिलाएं घायल हो गई।
खरगोन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहल ने बताया कि भील गांव के समीप बस और ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बस पलट गई । घटना के चलते करीब 35 महिला मजदूर घायल हो गई।
घायलों को तत्काल कसरावद स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से आठ महिलाओं को खरगोन के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि कसरावद क्षेत्र के औद्योगिक इलाके स्थित महिमा फाइबर फैक्ट्री की बस छुट्टी होने के बाद मजदूरों को छोड़ने विभिन्न ग्रामों में जा रही थी।


