एस पी वर्मा
सिंगरौली १७ जून ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से तक़रीबन 70 किलोमीटर दूर निवास पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत महुआंगांव में मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से आम बिन रही दो चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई।
निवास पुलिस चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने जानकारी में बताया कि मंगलवार की दोपहर के वक्त हल्की आंधी आई, जहाँ ग्राम महुआंगांव की पूनम साहू पिता रतिलाल साहू उम्र 16 वर्ष अपनी चचेरी बहन अंशिका साहू उर्फ ऊशा साहू पिता महेश कुमार साहू उम्र 14 वर्ष ग्राम सेंदुरा पुलिस चौकी मड़वास के साथ आम के पेड़ के नीचे आम फल बिनने पहुंच गई। कि इसी दौरान बूंदाबांदी के साथ चमक गरज शुरू हुआ और आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गयी और इस हादसे में पूनम एवं अंशिका चपेट में आ गयी जिनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। अंशिका अपने ननिहाल आई थी। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।


