More
    Homeप्रदेशमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना पहुंचेः बोले-श्योपुर की तर्ज पर मुरैना के...

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना पहुंचेः बोले-श्योपुर की तर्ज पर मुरैना के चंबल में छोड़े जाएंगे चीते

    देवेश शर्मा
    मुरैना 19 अप्रैल ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज यहां कहा कि श्योपुर की तर्ज पर अब मुरैना जिले के चंबल क्षेत्र में भी चीते छोड़े जाएंगे। मुरैना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क बनाई जाएगी व हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरु की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को मुरैना में अल्पप्रवास के दौरान हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।अवसर पर कही। वह यहां पर क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के पुत्र के लगुन फलदान कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
     इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, राजस्व मंत्री करन सिंह वर्मा, मंत्री  राकेश शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।  मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में रोजगार की बहुत समस्या है। यहां के लोगों के पास रोजगार नहीं है। यहां पर पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं, इसलिए इस क्षेत्र को पर्यटन की द्रष्टि से मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए वह श्योपुर की तर्ज पर यहां भी चंबल सफारी बनाएंगे तथा उनमें चीते छोड़ने की योजना के अगले चरण की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि यहां आने के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा तथा हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरु की जाएगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरैना जिले में औद्योगिक इकाइयों को बढ़ाने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं। नए उद्योगपतियों को यहां इकाईयां लगाने के लिए न्योता भी दे चुके हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यहां पर जल्द ही बड़ी औद्योगिक इकाइयां लगाई जाएंगी।
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे। वे बड़ागांव नावली में आयोजित सांसद शिव मंगल सिंह तोमर के पुत्र के लगुन फलदान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img