More
    Homeप्रदेशमुनी श्री सुवृतस्वामी मंदिर पर ध्वजा महोत्सव का आयोजन

    मुनी श्री सुवृतस्वामी मंदिर पर ध्वजा महोत्सव का आयोजन

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर १९ जून ;अभी तक ;  -बुधवार को कालाखेत रोड नंबर दो स्थित मुनीश मुनी श्री सुवृतस्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर पर 17 वा ध्वजा महोत्सव आयोजित किया गया । स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद्र संघवी एवं श्रीमती विमला देवी संघवी के द्वारा आचार्य श्री नवरत्न सागर सुरिश्वर महंत साब. व आचार्य श्री विश्वरत्नश सागर जी महंत साब की पावन प्रेरणा व शिक्षा में निर्मित किए गए जैन मंदिर पर प्रतिवर्ष ध्वा जा महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

    इसके अंतर्गत सर्व प्रथम भगवान श्री आदिनाथ प्रभु की प्रतिमा का अभिषेक पूजन किया गया विधि कारक के द्वारा पूजा की विधि सम्पसन्नग कराई गई इस अवसर पर नेमकुमार संघवी ,गजराज संघवी ,सुशील संघवी ,प्रदीप संघवी ,प्रवीण संघवी ,विनय संघवी ,श्रेयस संघवी ,विपीन संघवी सहित कालाखेत व आसपास के क्षैत्रो के धर्मानुज भी उपस्थित थे। घ्वपजा महोत्स्व के बाद परिवार के द्वारा प्रभावना वितरीत की गयी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img