More
    Homeप्रदेशमुरैना में शिवाय के अपहरणकर्ता एनकाउंटर में पकडेः माता बसईया इलाके में...

    मुरैना में शिवाय के अपहरणकर्ता एनकाउंटर में पकडेः माता बसईया इलाके में पुलिस से हुआ सामना, गोली मारकर पकड़ा

    देवेश शर्मा
    मुरैना 16 फरवरी ;अभी तक ;  ग्वालियर में मां की आंख में मिर्च झोंक कर छह साल के बेटे ‘शिवाय’ के अपहरण और मिलने के बाद आज तीसरा दिन है।आरोपी।अपहरण कर्ताओं  को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को उनके पास से अपहरण में प्रयुक्त लाल अपाचे मोटरसाइकिल सहित एक रिवाल्वर,एक कट्टा व कुछ जिंदा चले हुए खोके के कारतूस मिले हैं । बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में थाना मतवासैया की पुलिस जीप गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुई है।
                               पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी , कि कुछ बदमाश लाल अपाचे मोटरसाइकिल से आकर कोतवाल दें के पास बैठकर लुट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही जिले की माता वासैया व कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया। एसपी ने बताया कि शनिवार देर रात डैम के पास  बैठे बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया।पुलिस को देखते ही  बदमाशों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी  जीप से उतर कर आत्मरक्षा में गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि  जिसमे दो आरोपी गोली लगने के बाद घायल होकर गिर पड़े , उन्हें पकड लिया गया ।
                               एसपी ने बताया कि घायल होकर पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुरैना के जिगनी निवासी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के रूप में हुई है। राहुल बंटी के साथ चार लोग इस वारदात में शामिल थे। इनके दो अन्य भागे साथियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद घायल  आरोपियों को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से खुलासा हुआ है कि उनसे बालक शिवाय गुप्ता के अपहरण में शामिल थे। शॉर्ट एनकाउंटर में मौके पर पुलिस को अपराध में प्रयुक्त लाल अपाचे मोटर साईकिल ,एक रिवाल्वर,एक कट्टा व कुछ जिन्दा कारतूस मिले हैं। अब ग्वालियर पुलिस इनसे से डिटेल में पूछताछ करेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img