देवेश शर्मा
मुरैना 17 जून ;अभी तक ; मुरैना जिले के जौरा तहसील के बदरपुरा गांव के रास्ते में कल रात करीब 10 बजे बदमाशों ने 19 साल की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा के सिर में तीन गोलियां मारीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आज मृतका का पीएम करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वारदात जौरा के बदरपुरा चौराहे पर सोमवार रात करीब 10 बजे हुई। 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा मलिश्का कडेरा माता-पिता के साथ बाइक से घर से जा रही थी। वह बालेरा गांव में रहने वाले मामा के घर से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में तीन हमलावरों ने रोक लिया। मृतका के दादा सरनाम सिंह ने बताया कि मौके पर मलिश्का ने कहा- मैंने सबको पहचान लिया है। उसके ये कहते ही एक हमलावर ने देसी कट्टे से उस पर फायर कर दिये। मलिश्का के सिर के पीछे और दोनों कानों के पास तीन गोलियां लगीं। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
परिजनों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची। शव लंबे काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।
दादा का आरोप-
जमीन विवाद में पोती की हत्या की मलिश्का के दादा सिरनाम सिंह ने बताया, 8 साल पहले गांव के ही रहने वाले भीकम से 6 बीघा जमीन 6 लाख रुपए में खरीदी थी। इसके बाद से रजिस्ट्री करने को लेकर आरोपी और उसका परिवार विवाद कर रहा था। इसी विवाद में बदला लेने की नीयत से भीकम के बेटे ने बाइक रोककर पोती की हत्या कर दी। आरोपी के साथ उसके दोस्त सौरभ और गौरव भी थे।
बागचीनी थाना टीआई डिंपल मौर्य ने बताया, एक लड़की को कल रात रास्ता रोक कर गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका का आज पीएम करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं।
मंगलवार सुबह छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस दौरान पीएम हाउस के बाहर परिजन मौजूद रहे।
परिजन ने बताया कि मलिश्का चिंनोनी के करैरा स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। वह घर की सबसे बड़ी बेटी थी। उसकी दो छोटी बहनें हैं।


