More
    Homeप्रदेशमुर्गा खाने के विवाद में युवक की निर्मम हुई हत्या, अंधी हत्या...

    मुर्गा खाने के विवाद में युवक की निर्मम हुई हत्या, अंधी हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

    एस पी वर्मा
    सिंगरौली १३ मार्च ;अभी तक ;    जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के   शैलो बस्ती नर्सरी जयंत में एक 35 वर्षीय युवक का शव खुन से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके से वारदात स्थल जयंत पुलिस पहुंच शव क ो कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैढ़न रवाना करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई। वही आरोपी को शक्तिनगर मेें घेराबन्दी कर दबोचते हुए पूछताछ की गई। आरोपी ने मुर्गा खाने के विवाद को लेकर युवक की हत्या करना कबूल किया है।
                                             उक्ताशय का खुलासा करते हुए एस पी मनीष खत्री ने बताया कि फरियादी तारावती भारती 12 मार्च को चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी कि शैलो बस्ती नर्सरी जयंत में भतीजा बीरेन्द्र भारती का शव पड़ा हुआ है। जिसके शरीर में सिर, ऑख में चोट लगी है खून निकला है। रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग की धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया। वही जयंत पुलिस चौकी प्रभारी ने इस दौरान जांच घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराकर एफएसएल यूनिट घटना स्थल में बुलाया। मौके पर जाकर घटना स्थल की व्हीडियो ग्राफी कर घटना स्थल से मिली वस्तुओं को जप्त करते हुए मृतक की लाश का पंचनामा परिजनो की मौजूदगी में किया जाकर पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल बैढन रवाना किया जाकर डॉ. से शार्ट पीएम। रिपोर्ट प्राप्त की गइ। पुलिस ने आगे बताया कि चिकित्सक के मेडिकल शार्ट रिपोर्ट में बताया कि मृतक के सिर में गभीर चोट आने से मृत्यु होना पाया गया है। पुलिस को कुछ साक्ष्य भी कुछ मिले थे। जिसमें पुलिस को ज्ञात हुआ था कि 11 मार्च को आरोपी व मृतक के बीच मुर्गा बनाकर खाने की बात पर से विवाद होना पाया गया। जिसके आधार पर अपराध धारा 103 (1)बीएनएस का पंजीवद्व कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना आरोपी की पता तलास के लिए दो टीम गठित की गई । जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शाह हुसैन पिता गफूर घर जाने के लिए शक्तिनगर जाने के लिए शक्तिनगर बस स्टैण्ड में बैठा है। जिसे शक्तिनगर से घेराबन्दी कर दबोचते हुए चौकी लाया गया। चौकी में पूछतांछ किया। जहां उसने  अपना नाम शाह हुसैन उर्फ बडकू पिता गफूर उम्र 48 वर्ष निवासी किरवानी थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र यूपी हाल.शैला बस्ती जयंत बताया पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने अपने मेमोरेण्ड़म कथन में बताया कि 11 मार्च को आरोपी व मृतक के बीच मुर्गा बनाकर खाने की बात से लेकर मारपीट हुई। जिसमें मेरे द्वारा डण्डे से सिर में मारा था।  मृतक बीरेन्द्र कुमार भारती की मृत्यु हो गयी है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है और वह न्यायिक अभिरक्षा में है।
    कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
                                         उक्त कार्यवाही में विंध्यनगर थाना प्रभारी निरी अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत , उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजवर्धन सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, रवि गोस्वामी, उत्तम सिंह प्रआर सिरदेलाल उईके, सुनील मिश्रा कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, आर महेश पटेल, अशोक सिंह, जीवन सिंह, सुरेन्द्र यादव एवं सैनिक कुंजबिहारी सिंह सहित अन्य का सराहनीय भूमिका रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img