महावीर अग्रवाल
मंदसौर- ७ जुलाई ;अभी तक ; मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चाकोटिया ने बताया कि रविवार की रात्रि को मंदसौर नगर में मोहर्रम के पर्व पर ताजियो का जुलूस निकाला गया । ताजिये के जलसे के कारण रात्रि में ताजिये के मार्ग पर डिस्पोजल एवं अन्य पदार्थ की गंदगी हो गई थी जिसका निरीक्षण किया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा को मौके पर बुलाकर रात्रि में ही तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका के अमले ने आजाद चौक, सदर बाजार, मंडी गेट, मोचीवाडा , गुदरी टोडा ,जगतपुरा चौराहा, खानपुरा प्रतापगढ़ पुलिया क्षेत्र , शिवना नदी के किनारे सहित पूरे मार्ग की सफाई की । नगरपालिका की तत्परता के कारण सुबह होने के पूर्व रात्रि में ही पूरे मार्ग की सफाई का कार्य पूर्ण किया गया । इस कार्य मे लगभग 20 सफाई कर्मचारी सफाई हेतु विषेष रूप से लगाये गये 40 सफाई कर्मचारी आवारा पशुओ को हटाने के कार्य मे लगाये गये इस प्रकार 60 सफाई कर्मचारियो ने रात्री मे पुरी व्य4वस्थार संभाली ।


