महावीर अग्रवाल
मंदसौर। 14 जून ;अभी तक ; शनिवार को युवा प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और युवा इंटक के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत सम्मिलित हुुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमावत ने जिला युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। इसके बाद जिला युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण अध्यक्ष चरण राजपाल, उपाध्यक्ष अशोक परमार, सचिव चित्रेश सोनी, कोषाध्यक्ष ललित भाटी एवं संयुक्त सचिव विजयेन्द्र फांफरिया ने श्री कुमावत का स्वागत किया।
स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष चरण राजपाल ने कहा कि जिला युवा प्रेस क्लब में आज प्रेस से मिलिये कार्यक्रम का नवाचार करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के नेता सुरेन्द्र कुमावत सम्मिलित हुए है, जो कई वर्षो से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में सेवाएं दे रहे है। आपने कहा कि संगठन ने अपने सभी सदस्यों के लिए बीमा भी करवाया है।
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि मैं छात्र जीवन के समय से एनएसयूआई के माध्यम से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं। इसके बाद यूथ कांग्रेस के माध्यम से राजनीतिक जीवन को आगे बढ़ाया और बाद में ब्लॉक और अब जिला कांग्रेस के में कार्य कर रहा हूं। पूर्व में पार्टी ने मुझे प्रदेश सचिव जैसा बड़े दायित्व पर भी काम करने का मौका दिया था। मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए इंटक के माध्यम से भी कार्य कर रहा हंू। पार्टी ने जब भी कोई आदेश दिया उसका पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है चाहे वो चुनावी प्रबंधन का कार्य हो या फिर संगठन का कार्य। आपने बताया कि मैंने सत्ता और विपक्ष दोनों में काम किया है पहले सत्ता थी तो भी कई आमजनों के लिए कार्यक्रम किये और जब विपक्ष की भूमिका में आयें तो भी कई आंदोलन किये और कर रहे हैं। अब राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संगठन सृजन कार्यक्रम की शुरूआत हुई है जिसमें जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कि जायेगी। मैंने भी इस हेतु दावेदारी कि है लम्बे समय से पार्टी की सेवा कर रहा हंू, गुटबाजी से ऊपर उठकर हमेशा पार्टी के आदेश का पालन किया है, अब यदि पार्टी मुझे जिलाध्यक्ष का मौका देती है तो निश्चित रूप से मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इस पद का निर्वाहन करूंगा और पार्टी को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा। सुरेन्द्र कुमावत ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिये।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रजातियोें के पौधे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमावत, वरिष्ठ पत्रकारों और युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लगायें एवं उन्हें बड़ा करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अहमदाबाद में हुई ऐरोप्लेन दुर्घटना में मारे गये सभी जनों एवं प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर अजहर हाशमी को श्रद्धांजलि भी दी गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजेश पाठक ने किया एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलौया व ब्रजेश जोशी ने स्व. हाशमी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, अशोक झलौया, ब्रजेश जोशी, बलवंत फांफरिया, अब्दुल वाहिद रईस, संजय पोरवाल, अनिल जैन, गायत्री प्रसाद शर्मा, नरेन्द्र धनोतिया, अभिषेक विद्यार्थी, संजय भाटी, राहुल सोनी, रईस खान, शैलेन्द्र सिसौदिया, लोकेश पालीवाल, सुरेश भावसार, तुलसीराम राठौर, शैलेन्द्र सिंह राठौर, दिलीप सेठिया, देवेन्द्र यादव, भारतसिंह तोमर, ललित पटेल, सचिन जैन, किशोर ग्वाला, दीपक शर्मा, देवेन्द्र मौर्य, संदीप कुमावत, विपिन चौहान, ललीत भाटी, जितेश जैन, कमलेश गडिया, सलमान कुरैशी, रमेश चौहान, गौरव जोशी, ओम कुमावत, निलेश भारद्धाज, जितेश फरक्या, शुभम चौहान, शम्भू मैक, रवि पोरवाल, जाहिद खान, ललित शंकर धाकड़, सतीश दरिंग, राजेन्द्र सोनी, अभिषेक अरोरा, प्रदीप कारपेंटर, सईम पठान, दिलराज शर्मा, हेमंत धनोतिया, विकास सुराणा, रूपेश सोलंकी, जितेन्द्र देवड़ा,पवन उपाध्याय, विवेक शर्मा, दशरथ गरासिया, लक्ष्मण जटिया, गोविन्द पाटीदार, शादाब चौधरी आदि उपस्थित थे। संचालन ललित पटेल ने किया अंत में आभार सचिव चित्रेश सोनी ने माना।


