अरुण त्रिपाठी
रतलाम,24 फरवरी ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन सोमवार को हादसे का शिकार होते-होते बची| ट्रेन में सवार करीब हजार यात्रियों की जान सांसत में आ गई थी, लेकिन कोई हानि नहीं हुई |
रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर जावरा से पहले कपलिंग टूटने से ट्रेन का इंजन आगे चला गया और ट्रेन वही रह गई | रतलाम से सुबह 10 बजे चली डेमू ट्रेन 11 बजे जावरा पहुंचने वाली थी और बड़ायला चौरासी स्टेशन के पास इंजन ट्रेन से अलग होकर आगे निकल गया। आधे घंटे बाद दूसरे इंजन से ट्रेन रवाना हुई |
रतलाम रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि कपलिंग टूटने के कारण यह हादसा हुआ| अतिरिक्त इंजन जोड़कर ट्रेन को चलाया गया। कपलिंग टूटने पर ट्रेन खड़ी रह गई, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ | मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने इस हादसे की जाँच के आदेश दिए है | जाँच के लिए तीन अधिकारियों की समिति भी बनाई है, जो एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


