More
    Homeप्रदेशरतलाम स्‍टेशन पर परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा संगोष्‍ठी का आयोजन  

    रतलाम स्‍टेशन पर परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा संगोष्‍ठी का आयोजन  

    महावीर अग्रवाल
        मंदसौर  07 जुलाई ;अभीतक ;   रेल कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को संरक्षा के प्रति जागरुक करने  एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा करने एवं अद्यदत जानकारियों को साझा करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल  के रतलाम जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन पर संरक्षा संगोष्‍ठी एवं शंटिंग मेला का आयोजन किया गया ।
    खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि इस संगोष्‍ठी के दौरान आई.बी.एस. सिगनल के विफल
                                होने पर की जाने वाली कार्यवाही की चर्चा की गई तथा अन्‍य मंडलों पर हुई इस प्रकार की घटनाओं एवं उसके निदानों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही पावर ब्‍लॉक, स्‍टेबल लोड को संरक्षित करने  तथा लोड क्‍लीयर करते समय रखी जाने वाली सावधानियों, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, सतर्कता आदेश जारी करने के साथ ही नई सर्कुलर पर भी विस्‍तार से चर्चा की गई।
    संगोष्‍ठी के दौरान  क्रेंक हैंडल के उपयोग से पॉइंट सेट करने का प्रशिक्षण, अग्निशामक का उपयोग तथा आईसोलेटर संचालन का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
    शंटिंग मेला के तहत पाइंट्समैन को लोको के अटैच/डिटैच के दौरान आने वाली परेशानियों एवं रेक/लोड की शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्‍तार से बाताया गया ।
    संगोष्‍ठी में कार्य के दौरान रेल कर्मियों को आने वाली परेशानियों के बारे में भी सुना गया तथा उसे यथाशीघ्र निदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया।
    इस संरक्षा संगोष्‍ठी में वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/सामान्‍य, मंडल परिचालन प्रबंधक/गुड्स, सहायक परिचालन प्रबंधक सहित परिचालन विभाग के अन्‍य पर्यवेक्षक के अतिरिक्‍त लगभग 72 स्‍टेशन मास्‍टर, ट्रेन मैनेजर एवं पाइंट्स मैन  उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img