दीपक शर्मा
पन्ना:४ मई ;अभी तक ; जबलपुर में 1 से 3 मई 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में पन्ना जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
इस सम्बन्ध मे आज कोच इरफान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सब-जूनियर वर्ग में सत्या अहिरवार ने -28 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सीनियर वर्ग में पीयूष विश्वकर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं जूनियर वर्ग में मनीष विश्वकर्मा ने 48 किग्रा और अनिकेत श्रीवास्तव ने 60 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतते हुए राष्ट्रीय टीम में स्थान पक्का किया। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता 2025 के लिए किया गया है, जो हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। कोच इरफान खान ने विश्वास जताया कि ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।


