महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक ; महिला क्लब की संस्थापक श्वेता कपूर द्वारा बताया गया कि आगामी वर्ष जुलाई 2025 से जून 2026 हेतु रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।जिसमें निशा कुमावत को अध्यक्ष,भारती पाटीदार को उपाध्यक्ष व सरिता चंचल सोनी को सचिव बनाया गया।
यह तीनों ही रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब की पूरी टीम को लेकर आगामी वर्ष हेतु लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। एवं गरीब दीन- दुखियों, वृद्धो की सेवा ही रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब का महत्वपूर्ण कार्य रहेगा।


