महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ जून ;अभी तक ; रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब के गठन के सफलतापूर्ण प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष रो.श्वेता कपूर द्वारा टीम के सक्रिय सहयोग और समर्पित योगदान के लिए हार्दिक आभार माना । और कहा कि आपके सहयोग से क्लब ने अपनी मजबूत नींव स्थापित की है। रोटरी के मूल्यों को आगे बढ़ाने में आपकी भूमिका सराहनीय रही है।
इस अवसर रोटरी सेटेलाइट महिला की रो. अध्यक्ष श्वेता कपूर द्वारा टीम की उपाध्यक्ष रो. निशा कुमावत,सचिव रो. मालती भाटी सहित भारती पाटीदार, सरिता चंचल सोनी, सरिता सोनी, रेखा कुमावत, सपना कुमावत, सपना कुमावत, ज्योति सैनी, सुनीता कुमावत को शील्ड व सम्मान पत्र से सम्मानित किया। एवं टीम के सभी सदस्यों के इस नेक कार्य की सराहना की।मनवार रेस्टोरेंट मे इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान संचालन ज्योति सैनी व आभार भारती पाटीदार ने माना।


