More
    Homeप्रदेशलगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, राफ्टों के बाढ़ में डूबे रहने के...

    लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, राफ्टों के बाढ़ में डूबे रहने के कारण अनेक गांव से संपर्क टूट गया

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट ८ जुलाई ;अभी तक ;  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार से लगातार 48 घंटे के दौरान जिले में बारिश ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है नदी नाले उफान पर है और तालाब भर गए अगर बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे तक रहा जैसा की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है तो किसी गंभीर स्थिति से इनकार नहीं किया सकता जिला प्रशासन ने नदी नालों के किनारे रहने वाले ग्रामीणों से सावधानी बरतनी की अपील की है जिले के बैहर और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है राफ्टों के बाढ़ में डूबे रहने के कारण अनेक गांव से संपर्क टूट गया है।

    जानकारी के अनुसार बैहर क्षेत्र के रेवनी नाले का पुल टूट गया है जिसके कारण एक दर्जन गांव संपर्क से विहीन हो गए हैं प्रशासन से प्राप्त जाने जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से बांध के गेट खुले गए हैं जिसके कारण बहन गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है इस वजह से बैनगंगा नदी के किनारो के गांव में प्रशासन ने सतर्कता बरतने के लिए हाई अलर्ट जारी किया है बालाघाट बैहर मार्ग पर एक विशाल एक पेड़ के गिरने से आवागमन बाधित हुआ है निरंतर बारिश होने से जिले के अनेक क्षेत्रों में बारिश का पानी घरों में चले जाने से भैयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है अभी तक भारी बारिश के चलते किसी जनहानि की जानकारी नहीं है भीमगढ़ बांध के दो गेट खोले गये

    वैनगंगा में छोड़ा जा रहा है 8692 घन फीट प्रति सेकंड की दर से पानी
    अधिक वर्षा होने के कारण भीमगढ़ बांध में पानी की आवक बढ़ गई है और बांध के जल स्ततर को नियंत्रित करने के लिए 08 जुलाई को दोपहर 12 बजे बांध के दो गेट खोले गये हैं और इनसे 8692 घन फीट प्रति सेकंड की दर से पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस पानी के बालाघाट जिले में 10 से 12 घंटे में पहुंचने की संभावना है। बालाघाट जिला प्रशासन ने वैनगंगा नदी के किनारे बसे ग्रामों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता एवं सावधानी बरतें। नदी के घाट एवं किनारों से दूरी बनाये रखें।
    कार्यपालन यंत्री पी एन नाग द्वारा बताया गया कि भीमगढ़ का दिनांक 8 जुलाई 25 को जल स्तर 515.75 मीटर तक पहुंच गया है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के अतिरिक्त जल को दोपहर 12:00 बजे गेट क्रमांक 5 एवं 6 को खोलकर 8692 घन फीट प्रति सेकंड की दर से बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जायेगा। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा जनमानस से अपील की गई है कि वह नदी के घाटों-किनारो से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। लगातार बारिश को देखते हुए जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुए है जिसे प्राथमिकता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन में जिले के सभी पुलिस थानों को अलर्ट मोड पर रखते हुए सुरक्षा व बचाव कार्य किए जा रहे है जिसके चलते आज दिनांक 07.07.25 को रात्रि करीबन 08.30 बजे थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम सिंगोड़ी और लालपुर के बीच बने रोड पर पुल में लगातार बारिश होने से पानी का तेज बहाव था जिसमें ग्राम सिंगोड़ी के शिवलाल राहंगडाले उम्र 60 वर्ष,महेंद्र राहंगडाले उम्र 30 वर्ष,प्रेमलता राहंगडाले उम्र 29 वर्ष लालपुर से वापस सिंगोड़ी अपने घर आ रहे थे जो तेज बहाव होने से बीच में फंस गए थे,जिन्हें एसडीओपी वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी और थाना प्रभारी रामपायली पंकज दीवान के मार्गदर्थाशन में रामपायली पुलिस टीम आर.आलोक बिसेन,नासिर,अंकित,श्याम सैनिक अशोक के द्वारा मौके पर जा रेस्क्यू कर तीनों बाहर सुरक्षित निकाल लिया है,उक्त पूरे रेस्क्यू में सिंगोड़ी सरपंच देवनाथ बोपचे ग्रामीण सूरजलाल पटले व अन्य ग्रामीणों ने भी पुलिस बल की सहायता की। बाढ़ में फंसे तीनों ग्रामीण जिनमें एक महिला भी थी सभी को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img