महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० मई ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर की नॉमिनेशन कमेटी अध्यक्ष बलजीतसिंह नारंग ने वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के मनोनयन की घोषणा क्लब की साधारण सभा में की। जिसमें अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव डॉ. विक्रांत भावसार एवं कोषाध्यक्ष सुनील बाफना का चयन किया गया।
पूरे एक वर्ष तक इनको सहयोग करने के लिये तीन उपाध्यक्ष क्रमशः प्रथम उपाध्यक्ष डॉ. के.सी. श्रीमाल, द्वितीय उपाध्यक्ष नेमकुमार गांधी एवं तृतीय उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पमनानी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।
इनके अतिरिक्त अन्य पदों पर भी पदाधिकारी चयनीत किये गये जिसमें सहसचिव मयूर सुराणा, टेमर सुशील जैसवानी, टेलट्विस्टर डॉ. दीपक अग्रवाल एवं मार्केटिंग कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक बनाये गये। संचालक मण्डल के चौदह सदस्यों की भी घोषणा हुई जिसमें शैलेंद्र चोरडिया, डॉ. कमलेश पमनानी, हर्षित सोनगरा, डॉ. अशोक सोलंकी, प्रेमदेव पाटीदार, आशीष मण्डलोई, राहुल नाहटा, गौरव रत्नावत, पंकज पोरवाल, निलेश चिचानी, सिद्धार्थ पोरवाल, डॉ. सुशील चिचानी, कपिल नाहटा, मयंक गांधी का मनोनयन किया गया।
नवीन कार्यकारिणी 1 जुलाई 2025 से कार्यभार संभालकर पूरे वर्ष तक पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहेगी।
नवीन पदाधिकारियों को वरिष्ठ बलजीतसिंह नारंग, सुरेन्द्र नाहटा, प्रदीप कीमती, डॉ. प्रदीप चेलावत, प्रवीण राठौर, विजेन्द्र सेठी, डॉ. गोविन्द छापरवाल, मंगेश भांचावत, मनोहर सोनगरा, डॉ. परमानन्द अग्रवाल, हस्तीमल जैन, मारूती पोरवाल, अभय मेहता, वीरेंद्र जैन, जगदीश चौधरी, सुभाष बग्गा, डॉ संतोष शुक्ला, डॉ विमल मेहता, दिनेश सैनी, जितेन्द्र मित्तल, विकास अग्रवाल, डॉ. मजहर हुसैन, लोकेन्द्र धाकड़, राजेन्द्र पामेचा, सीए विकास भंडारी, मुकेश माहेश्वरी, सीए राजेश मण्डवारिया, सुनिल विजयवर्गीय, विजय सुराणा, जितेन्द्र पोरवाल आदि ने बधाई देकर उम्मीद की है कि पूरी टीम वर्षभर अतिश्रेष्ठ सेवा कार्य कर प्रांत में अपनी अनूठी मिसाल कायम करेंगी।
नवीन कार्यकारिणी 1 जुलाई 2025 से कार्यभार संभालकर पूरे वर्ष तक पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहेगी।
नवीन पदाधिकारियों को वरिष्ठ बलजीतसिंह नारंग, सुरेन्द्र नाहटा, प्रदीप कीमती, डॉ. प्रदीप चेलावत, प्रवीण राठौर, विजेन्द्र सेठी, डॉ. गोविन्द छापरवाल, मंगेश भांचावत, मनोहर सोनगरा, डॉ. परमानन्द अग्रवाल, हस्तीमल जैन, मारूती पोरवाल, अभय मेहता, वीरेंद्र जैन, जगदीश चौधरी, सुभाष बग्गा, डॉ संतोष शुक्ला, डॉ विमल मेहता, दिनेश सैनी, जितेन्द्र मित्तल, विकास अग्रवाल, डॉ. मजहर हुसैन, लोकेन्द्र धाकड़, राजेन्द्र पामेचा, सीए विकास भंडारी, मुकेश माहेश्वरी, सीए राजेश मण्डवारिया, सुनिल विजयवर्गीय, विजय सुराणा, जितेन्द्र पोरवाल आदि ने बधाई देकर उम्मीद की है कि पूरी टीम वर्षभर अतिश्रेष्ठ सेवा कार्य कर प्रांत में अपनी अनूठी मिसाल कायम करेंगी।


