महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ फरवरी ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत आयुर्वेद हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित कर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का आजीविका चलाने वाली 80 सिंगल मदर्स को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान कर उनके साहस व हिम्मत की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ लायन सुशीला नाहटा, विशिष्ट अतिथि विनीता कीमती रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष चित्रा मंडलोई ने की। इस दौरान आयुर्वेद कॉलेज के दीपक सर एवं शर्मा सर भी मंचासीन रहे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने कहा कि सिंगल मदर होना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और इसके लिए बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है। कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि पिता की कमी को भी एक मां को ही पूरा करना पड़ता है। इस दौरान वह न केवल अपने बच्चों की अकेले परवरिश करती है बल्कि उनका साथ देने वाला भी कोई नहीं होता। मंदसौर में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर ये महिलाएं महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
मुख्य अतिथि सुशीला नाहटा ने कहा कि अकेले अपने बच्चों को पालना एक मां के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता। लेकिन ये महिलाएं हिम्मत एवं हौसले के साथ हर मुसीबत को पार कर ये महिला अपने जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन कर रही है। लायंस डायनेमिक इन महिलाओं का सम्मान कर अनुकरणीय कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथि विनीता कीमती ने कहा कि लायंस डायनेमिक महिलाओं का संगठन है और यह संगठन संघर्षशील महिलाओं का सम्मान कर अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर लायन मेम्बर्स चंद्रकांता पुराणिक, रीता पारीख, नीता सोलंकी, क्लब उपाध्यक्ष उषा चौधरी, रीमा सैनी, सुशीला गोदा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीता सोलंकी ने किया तथा आभार क्लब सचिव मनीष सोनी ने माना।


