महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 फरवरी ;अभी तक ; गुरूवार को नगर पालिका परिषद मंदसौर की बैठक नपा कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कि गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये। इस दौरान नगर पालिका में वार्ड क्र 6 की पार्षद और लोकनिर्माण विभाग की सभापति निर्मला नरेश चंदवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र सरकार ने पवित्र नगरी मंदसौर में जो शराबबंदी की घोषणा की है यह स्वागत योग्य है, इससे मंदसौर को एक अलग पहचान मिलेगी और नशामुक्ति के ओर बड़ा कदम साबित होगा।
इसके साथ ही श्रीमती चंदवानी ने परिषद में अपनी बात रखते हुए मांग की कि पवित्र नगरी में मंदसौर में मांसाहार के विक्रय पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगे। श्रीमती चंदवानी के इस प्रस्ताव का नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित सभी पार्षदों ने समर्थन किया और तय किया की नगर पालिका मंदसौर में मांसाहार के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव बनाकर मप्र शासन को भेजेगी।


