एस पी वर्मा
सिंगरौली २३ मार्च ;अभी तक ; भारतीय फैशन इंडस्ट्री में एक नया और इनोवेटिव ब्रांड ‘औरा बाय अनामिका ‘ ने जयपुर टाइम्स फैशन वीक 2025’ में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाई। यह स्टार्टअप, जिसकी अगुवाई संस्थापक अनामिका ज्ञानेन्द्र सिंह ,व डायरेक्टर आदित्य प्रताप सिंह कर रहे हैं, पारंपरिक भारतीय कला को आधुनिक फैशन के साथ जोड़ने का नया दृष्टिकोण लेकर आया है। जयपुर के मैरियट होटल में आयोजित इस प्रतिष्ठित जयपुर टाइम्स फैशन वीक शो में ‘औरा बाय अनामिका ‘ के कलेक्शन को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों और फैशन जगत के दिग्गजों ने बेहद सराहा।
शो में देश की 16 प्रसिद्ध मॉडल्स ने इस ब्रांड की विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ड्रेसेस पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया। इस स्टार्टअप ने फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट किया है, जिसमें आधुनिकता और भारतीय परंपरा का अनूठा मिश्रण देखने को मिला। फैशन के जानकार और दर्शकों ने इस कलेक्शन को बेहद आकर्षक और इनोवेटिव बताया।
इस प्रतिष्ठित शो में प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स सोनाली जैन और अर्चना कोचर आदि बड़े डिज़ाइनरो ने भी भाग लिया। शो स्टॉपर्स के रूप में बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के जाने-माने कलाकार नकुल प्रीत और तेजस्वी प्रकाश ने रैंप पर जलवा बिखेरा। इस पूरे शो का कोरियोग्राफी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर लोकेश शर्मा ने की, और इस दौरान कुछ प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स ने भी रैंप वॉक किया। इस शो को ‘टाइम्स’ और सभी प्रतिभागियों द्वारा बेहद सराहा गया। अनामिका सिंह के कलेक्शन ने राजपूताना विरासत और आधुनिकता का बेहतरीन समावेश दिखाया। उनकी डिज़ाइनों में राजस्थान की पारंपरिक कला, रंगों और परंपराओं को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ पेश किया गया, जिसने शो के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “औरा बाय अनामिका “ एक उभरता हुआ स्टार्टअप ब्रांड है, जो भारतीय फैशन इंडस्ट्री में नया आयाम जोड़ने के लिए तत्पर है। इस ब्रांड ने अपने अनोखे डिजाइनों और गुणवत्तापूर्ण फैब्रिक्स के जरिए फैशन जगत में अपनी पहचान बनाई है।इस शानदार उपलब्धि पर IIFT भोपाल के संचालक विशाल तलरेजा, टीचर्स, परिवारजनों, सिंगरौली जिलेवासियों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। उनके पति, ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी हैं, ने भी इस मौके पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।,,औरा’ के इस भव्य लॉन्च और सफल शो ने यह साबित कर दिया कि भारतीय फैशन इंडस्ट्री में यह स्टार्टअप आने वाले समय में अपनी अलग और मजबूत पहचान बनाएगा।


