More
    Homeप्रदेशशा.बा.उ.मा. विद्यालय क्र. 2 में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के...

    शा.बा.उ.मा. विद्यालय क्र. 2 में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर ५ मई ;अभी तक ;   विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के उपलक्ष्य में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, मंदसौर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत इको क्लब एवं  एनसीसी  इकाइयां मंदसौर द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर हर पौधे पर मां के नाम की तख्ती लगाई गई। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ समर्पण का संदेश भी दिया गया।

    कार्यक्रम में सार्थक संस्था की संस्थापक एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिला तोमर मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ संस्था की टीम के सदस्य श्री शिवप्रताप सिंह, श्री भानुप्रताप देवड़ा, सुश्री वसुंधरा पुरावत आदि भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में आम, जामुन, नीम, जामफल जैसे पौधों का रोपण किया गया। विशेष बात यह रही कि पौधों के चयन में विद्यार्थियों ने अपनी माताओं की पसंद का विशेष ध्यान रखा।

    पेड़ों के लिए क्यूआर कोड-

    विद्यालय परिसर में पूर्व से लगे वृक्षों जैसे आम, इमली, जामुन आदि पर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए क्यूआर कोड भी लगाए गए, जिनसे बच्चे उन वृक्षों की वैज्ञानिक जानकारी व उपयोगिता को आसानी से जान सकेंगे।
    मुख्य अतिथि श्रीमती तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधा लगाकर इतिश्री नहीं करनी है, उसका संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है। वहीं श्री भानुप्रतापसिंह देवड़ा ने बच्चों को आम की गुठलियों को एकत्र कर सुरक्षित स्थानों पर बोने की प्रेरणा दी।  श्री शिव प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाहनों का हमें कम से कम उपयोग करना चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषण को रोक सके ,हमारे विशेष अतिथि हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं।
    विद्यालय परिसर में मौजूद 20 विशाल नीम वृक्ष देखकर अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व सभी स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
    कार्यक्रम में  उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत चतुर्थ श्रेणी वरिष्ठ लोकसेवक श्रीमती मीरा सोनी द्वारा किया गया । स्वागत उद्बोधन प्राचार्य श्री विजयसिंह पुरावत ने दिया। संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती साधना श्रीवास्तव  द्वारा किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img