More
    Homeप्रदेशश्री राजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के प्रथम नगर आगमन...

    श्री राजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह, एवं सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर , सीतामऊ ४ जून ;अभी तक ;   श्री राजपूत महापंचायत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सा. राघवेन्द्र सिंह जी तोमर  को सीतामऊ तहसील के क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित श्री महाराणा प्रताप सा. जयंती महोत्सव  के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया l इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष-श्री राजपूत महापंचायत, कुँवर तोमर सा. के साथ राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों का सीतामऊ एवं मन्दसौर प्रथम नगर आगमन हुआ l महाराणा प्रताप सा. की जयंती के उपलक्ष्य में सीतामऊ क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य चल समारोह एवं सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया, नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ, यह चल समारोह राजपूत बोर्डिंग पर सभा के रूप में परिवर्तित हुआ, सभा सत्र के विशेष  वक्ताओं की सूची में कुँ. राघवेन्द्र सिंह तोमर सहित स्थानीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, क्षैत्रिय विधायक श्री  हरदीप सिंह डंग, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री ब्रजराज सिंह सा.धमोतर सरकार,जिला राजपूत समाज अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह काचरीया,समाज के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह फतेहगढ़, जनपद सदस्य कु.अरविंद सिंह खेजड़ीया, राजपूत समाज सीतामऊ तहसील अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह जी पतलासी  आदि रहे l कार्यक्रम के दौरान सभा सत्र के क्रम में कुँ. सा. श्री तोमर  के स्पष्ट विचार और ओजस्वी संबोधन ने सभा में उपस्थित समाज जनों से सीधा संवाद किया, कुं. सा.श्री तोमर* ने सभी के बीच  अपनी बात रखते  हुए कहा कि आज महाराणा सा. के जयंती पर उनके जीवन को आत्मसात करने की हमें जरूरत है, हमें उनके पद चिन्हों को अपना और अपने परिवार का मार्ग बनाना पड़ेगा तभी हम इस राष्ट्र की अक्षुण्णता को कायम रख पाएंगे, वर्तमान में जिस तरह कि विकट परिस्थितियां सनातन और राष्ट्र के बीच है, यह शुरुवात हैं और यदि हम आज भी केवल समाज एकता के नाम पर औपचारिकता करते रहे तो परिणाम भयावह हो सकते हैं l सीतामऊ कार्यक्रम के समापन उपरांत,  राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कार्यकारणी सदस्यों ने सीतामऊ स्थित नटनागर शोध संस्थान स्थित ग्रन्थालय का भ्रमण किया , जहां क्षत्रिय गौरव शाली इतिहास पर आधारित अनेक पुस्तकों और प्रामाणिक तथ्यों का प्रत्यक्ष साक्षात्कार किया l तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मंदसौर के लिए प्रस्थान किया,। यहां उल्लेखनीय हैं कि श्री राजपूत महापंचायत जिला  मन्दसौर ईकाई  विगत 3 वर्षो से समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर मंदसौर जिले में  सक्रिय रूप से कार्यरत हैं l  *लजिला-मंदसौर श्री राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष ठा. अरविन्द सिंह खोड़ाना एवं सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्यों का जिले के नयाखेड़ा रोड़ पर स्थित मानगढ़ फार्म पर भव्य स्वागत कर, सामाजिक बैठक  का आयोजन रखा गया l इस अवसर पर आयोजित सामाजिक बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्री प्रताप सा.कि प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सा. राघवेन्द्र सिंह के साथ राष्ट्रीय महासचिव कुँ. अभय सिंह परमार, युथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह तोमर, सह सचिव ठा. पृथ्वीराज सिंह चौहान, देवास जिलाध्यक्ष कु.युवराज सिंह बीसाखेड़ी, जिला संरक्षकद्वय मंदसौर ठा. घनश्याम सिंह चौहान पूर्व नारकोटिक्स कमिश्नर,  ठा.महेन्द्र सिंह चौहान, कुँ. जयदीप सिंह राठौड़ निज सचिव वर्तमान विधायक मन्दसौर,जिलाध्यक्ष श्री खोड़ाना एवं जिला महामंत्री अरविन्द सिंह खेजड़िया मंच पर आसीन रहे* l राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने संगठन के उद्देश्यों को बताते हुए, राष्ट्र की एकता और अस्मिता के लिए स्वयं को न्योछावर कर देना ही क्षत्रिय धर्म बताया, तथा समाज के युवाओं को प्रशासनिक एवं राजनीतिक पदों पर अग्रणी रहने के लिए आग्रह किया l अतिथि उद्बोधन पश्चात जिला ईकाई के सभी सदस्यों को समाज सेवा एवं उनके निजी क्षेत्र में उन्नत कार्यों और अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर, सभी का सम्मान और सराहना करी, इसी क्रम में श्री राजपूत महापंचायत संगठन की पूर्व आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण वार्षिक विवरणिका के माध्यम से जिला प्रवक्ता कुँ. विक्रम सिंह पंवार द्वारा किया गया l मंदसौर टीम द्वारा पधारें सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप भगवान श्री पशुपतिनाथ की प्रतिमा भेंट कर,सभी के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया , अंत में सामूहिक भोज एवं चर्चा सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री विक्रम सिंह ने किया और आभार श्री खेजड़िया द्वारा प्रस्तुत किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के मन्दसौर प्रवास की द्वितीय कड़ी में दिनांक 31 मई शनिवार को अतिथियों का मन्दसौर भ्रमण सर्वप्रथम  अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के प्रातः दर्शनों के साथ शुरू हुआ, तत्पश्चात जिला  राजपूत समाज के प्रत्येक सदस्य के सहयोग से निर्मित *मां पद्मावती कन्या छात्रावास व वन क्षैत्र का भ्रमण भी श्री  राजपूत महापंचायत की पूरी टीम द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने राजपूत समाज मन्दसौर के इस प्रयास के लिये शुभेच्छाएं प्रेषित करी l भ्रमण के अंतिम क्रम में दोपहर भोज संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  रावत विकास सिंह जी की कोठी पर आयोजित हुआ।शाम 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय व पदाधिकारियों ने भोपाल के लिए प्रस्थान किया l
     राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा श्री राजपूत महापंचायत मंदसौर ईकाई द्वारा किए जा रहे समस्त समाज हितैषी आयोजन व क्रिया कलापों हेतू प्रसन्नता व्यक्त कर अभिवादन किया* और मंदसौर को क्षत्रिय संस्कृति एवं विरासत का धनी बताया l
     जिला अध्यक्ष ठा.अरविन्द सिंह खोड़ाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को समाज कार्यों के लिए सदैव तत्पर एवं समर्पण भाव से सक्रिय रहने का वचन दिया एवं सभी का दशपुर की पावन धरा पर पुनः आगमन का आग्रह किया l
    राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. राघवेन्द्र सिंह तोमर के दो दिवसीय प्रवास में  श्री राजपूत महापंचायत मंदसौर ईकाई के समस्त पदाधिकारीगण महामंत्री कु.अरविंद सिंह खेजड़ीया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा.रावत विकास सिंह, ठा.भारत सिंह पंवार, ठा. महेंद्र सिंह सोलंकी, संरक्षक ठा. घनश्याम सिंह चौहान, ठा. महेंद्र सिंह चौहान,  संगठन मंत्री ठा.श्याम सिंह भाटी टोलखेड़ी, रावले ठा. कृष्णपाल सिंह जी पंवार एलची, विधि सलाहकार ठा. योगेंद्र सिंह सिसोदिया पीपलखेड़ी, कोषाध्यक्ष कुं. शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, फौजी अभिनय सिंह चौहान, फौजी दिलीप सिंह सिसोदिया, फौजी भारत सिंह शक्तावत, श्री हेमेंद्र सिंह चंदेल, कुं.बलवंत सिंह शक्तावत, कुं. दिग्विजय सिंह परिहार,  कुं. ब्रजराज सिंह लावरी, तोमर साहब बालागंज,  डॉ. पृथ्वीराज सिंह जी राठौड़, कुं. धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया वकील साहब रिंडा, प्रवक्ता विक्रम सिंह पवार मंदसौर यूनिवर्सिटी, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष श्री शेखावत साहब, श्री जयदीप सिंह जी राठौड़(निज सहायक विधायक मंदसौर) व राजपूत महापंचायत मंदसौर जिलाध्यक्ष ठा. अरविंद सिंह खोड़ाना आदि उपस्थित

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img