महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० फरवरी ;अभी तक ; नगर के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ खिलचीपुरा, मन्दसौर में 10 फरवरी 2025, सोमवार को ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
अति प्राचीन परम तारक परम प्रभावक तीर्थ क्षेत्र पारसधाम, खिलचीपुरा में विराजित श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ परमात्मा के जिनालय पर महान तपस्वी तप सम्राट मालव भूषण परम पूज्य स्व. आचार्य श्री नवरत्न सागर सुरीश्वरजी म. सा., आचार्य श्री विश्वरत्न सागरजी म.सा. की प्रेरणा एवं आशीर्वाद एवं सरल स्वाभावी गुरुवर्या श्री प. पू. रत्नज्योति श्रीजी म.सा. की सुशिष्या, मोक्षज्योति श्रीजी म.सा., वर्धमान तप आराधिका प. पू. आदर्शज्योति श्रीजी म.सा., सौम्य स्वभावी प.पू. आशयज्योति श्रीजी म.सा., वैयावच्चकारी प. पू. आर्यज्योति श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में सोमवार को प्रात: 8.00 बजे सत्तर भेदी पूजन के साथ वार्षिक चड़ावे बोले गये जिसके पश्चात् प्रात: 9.30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ जिसमें बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे और भगवान के जयकारों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। पूजन और ध्वजा की विधि विधीकारक आनन्द जैन, धुन्धडका वाले द्वारा संपन्न करवाई गई। जिसके बाद प्रात: 10.00 बजे से स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। सम्पर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी स्व. रुपचन्दजी बदामबाई, स्व. श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन संदीप धींग परिवार मंदसौर थे। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर प्रतिवर्ष ध्वजा चढ़ाने का लाभ स्व. रुपचन्दजी बदामबाई, स्व. श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन संदीप धींग परिवार मंदसौर द्वारा ही लिया जाता है। उक्त जानकारी दिलीप संघवी द्वारा दी गई।


